मेडिकल स्टोर में संचालक की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Kanpur Zone UP

कानपुर (www.arya-tv.com) मेडिकल स्टोर संचालक रवि मोहन की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने उनकी पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। तीनों के खिलाफ क्राइम ब्रांच को पुख्ता सबूत मिले हैं। घाटमपुर के बसंत विहार मोहल्ला निवासी मेडिकल स्टोर संचालक रविमोहन 5 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे।

अगले दिन उसका शव बांदा के बबेरू थानाक्षेत्र में भदेहदू गांव स्थित नहर के पास मिला था। साले मयूर ने फतेहपुर के खखरेरू फूलपुर गांव निवासी रविमोहन के दूर के भांजे महेंद्र कुमार उर्फ मोनू के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा लिखाया था जिसमें महेंद्र कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया था।

परिजनों ने घटना में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका जताई तो डीआईजी ने जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी। जिसमें 25 जनवरी को विवेचक रामबाबू ने घटना का खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि रविमोहन की हत्या उसकी पत्नी रेनू ने भांजे महेंद्र संग मिलकर की और चित्रकूट के कर्वी थानाक्षेत्र में संग्रामपुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ भोले की मदद से शव को बांदा के बबेरू में फेंका था।

महेंद्र घाटमपुर में रविमोहन के घर पर ही रहता था और रेनू से उसके अवैध संबंध थे। एसपी क्राइम डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि  मामले में मृतक की पत्नी रेनू समेत तीन के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।