साढ़े सात रुपये में लगेगी कोरोना की एक डोज, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) कोरोना के दौर में कई महीनों तक लगभग बंद जैसी हालत में रहे निजी अस्पतालों के नुकसान की भरपाई अब कोविड वैक्सीनेशन के दौरान हो सकती है। कोविशील्ड की जो डोज वे मरीज को ढाई सौ रुपये में लगाएंगे, वह उन्हें सिर्फ 15 रुपये में मिलेगी। कोवैक्सीन की डोज पर उनका मुनाफा और भी ज्यादा होगा। इस वैक्सीन की एक डोज उन्हें सिर्फ साढ़े सात रुपये में उपलब्ध होगी।

निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन का आदेश जारी करने के बाद अब शासन ने निजी अस्पतालों को दी जाने वाली वैक्सीन की दरें भी तय कर दी हैं। शासन की गाइड लाइन के मुताबिक निजी अस्पतालों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की प्रति बॉयल की एक बराबर कीमत डेढ़ सौ रुपये अदा करनी होगी।

दोनों वैक्सीन में फर्क यह है कि कोविशील्ड की एक बॉयल में दस डोज होंगी जबकि कोवैक्सीन की बॉयल में 20। यानी कोवैक्सीन की एक डोज कोविशील्ड के मुकाबले निजी अस्पतालों को आधी कीमत में पड़ेगी। हालांकि शासन ने इसके साथ यह पाबंदी भी लागू की है कि निजी अस्पताल इनमें से किसी भी वैक्सीन से एक दिन में सौ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण नहीं करेंगे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह के मुताबिक बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान शासन की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक टीकाकरण करने वाले सभी निजी अस्पतालों को इसका डाटा पोर्टल पर अपडेट करना होगा। स्टाफ के खर्च के साथ वैक्सीन की रखरखाव की जिम्मेदारी अस्पताल खुद उठाएंगे। एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्युनाइजेशन रूम में फिजीशियन की तैनाती और सहायक दवाओं की व्यवस्था भी उन्हें खुद करनी होगी।