सोया निजाम और पूरा शहर जाम, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) जाम में बुरी तरह फंसे शहर को पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने उसके हाल पर छोड़ दिया है। सीवर लाइन बिछाने के लिए एक के बाद एक सड़क को बंद कर खोदाई किए जाने से हालात अब बेकाबू होने लगे हैं। कोई ऐसा रास्ता नहीं बचा है जिस पर जाम से बचकर निकला जा सके। बुधवार को तहसीन मियां के उर्स के कुल के दौरान स्टेडियम रोड पर दोपहर 12 बजे के बाद करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा।

स्टेडियम रोड पर लगे भीषण जाम में श्यामगंज पुल से लेकर संजयनगर मोड़ तक वाहन फंसे रहे। डेलापीर से श्यामगंज की तरफ आ रहे लोग ईंट पजाया चौराहे तक आने के बाद वापस हो गए तो कई ईंट पजाया से रेलवे मैदान की तरफ घूम गए। शहर के अंदर सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदाई के चलते सड़कों पर जाम के हालात रहे।

शहरवासियों को जाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। बरेली कॉलेज से पटेल चौक और कंपनी बाग से सर्किट हाउस की तरफ जाने वाली सड़क बंद होने से हालात और बिगड़ गए हैं। शहर के ज्यादातर प्रमुख मार्गों के बंद होने से दूसरे रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर जाम के बीच दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं।

खुर्रम गौंटिया रोड पर खोदाई चलने की वजह से ईसाइयों की पुलिया से चौकी चौराहे की ओर जाने वाला ट्रैफिक करीब पंद्रह दिनों से श्यामगंज से होकर गुजर रहा है। इससे सेटेलाइट से श्यामगंज और विकास भवन रोड पर कई जगह भीषण जाम लग रहा है। मालियों की पुलिया पर हर दो मिनट में जाम की स्थिति पैदा हो रही है। यही हाल श्यामगंज चौराहे का है।

जलनिगम ने खोदाई के लिए खुर्रम गौंटिया रोड सिर्फ 10 दिन के लिए बंद करने को कहा था, लेकिन काम की गति को देखते हुए लग रहा है कि यहां अभी 15 दिन और काम चलेगा। इसके बाद ही सड़क पर यातायात शुरू हो सकेगा।

पिछले सप्ताह जल निगम ने बरेली कॉलेज के सामने नाला निर्माण के लिए खोदाई का काम शुरू कर दिया था। इससे पुराने रोडवेज बस अड्डे से होकर नॉवल्टी चौराहे की ओर जाने वाला रोड बंद हो गया है। रोडवेज बसें अब सिकलापुर या फिर नॉवल्टी चौराहे से होकर बस अड्डे की तरफ आ रही हैं। इससे इन दोनों चौराहें पर दिन भर जाम लगा रहता है। जल निगम एक्सईएन ने बताया कि ईसाइयों की पुलिया से मालियों की पुलिया तक सड़क का निर्माण हो गया है। इसी सप्ताह श्यामगंज तक सड़क के निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा।