विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर डॉ. रा.म.लो.रा.विधि.वि.वि.लखनऊ में आयोजित हुआ भूमि फेस्ट

Lucknow

(www.arya-tv.com)22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अभाविप के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश जलवायु परिवर्तन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय “भूमि फेस्ट: अर्थ पार्लियामेंट और टॉक शो” का उद्घाटन विश्वविद्यालय के मूट कोर्ट में मुख्य अतिथि सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ.प्र. सरकार आशीष तिवारी,कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय कुलपति डॉ.रा.म.लो.रा.विधि.वि.वि,लखनऊ, प्रो.अमर पाल सिंह, मुख्य वक्ता अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, विशिष्ट अतिथि SFD के राष्ट्रीय संयोजक मयूर जव्हेरी, SFD प्रांत प्रमुख डॉ. इंद्रेश शुक्ला एवं SFD महानगर संयोजक शाश्वत सांकृत ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि आशीष तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर अपने भाषण में ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि पर्यावरणीय कार्यक्रमों में, सरकारी प्रतिनिधि अक्सर पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रणालियों और नीतियों के महत्व को जाहिर करते हैं। भूमि फेस्ट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से SFD का शैक्षिक परिसरों के विद्यार्थियों को पर्यावरण से संबंधित चर्चा में जोड़ना बहुत ही सराहनीय है।

कुलपति प्रो.अमर पाल सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निश्चित ही पर्यावरण चेतना में सहायक होंगे। प्रो.सिंह ने विभिन्न परिसरों से प्रतिभाग करने आए प्रतिभागियों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन से उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने अधिकारिक गेवल को टैप करते हुए सभा को आरंभ करने की अनुमति दी।

घनश्याम शाही ने कहा कि आज कि जिस प्रकार से पर्यावरण चिंता का विषय बनता जा रहा है उस माहौल में ऐसे आयोजन निश्चित ही सकारात्मक प्रयास हैं, कैंपस का विद्यार्थी जब पर्यावरण पर चर्चा करेगा तो निश्चित ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

मयूर जव्हेरी ने बताया कि SFD पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है ,आज संडे फॉर सोसाइटी के माध्यम से प्रति रविवार देश के अनेकों कैंपस एवं विभिन्न स्थानों पर पालीथीन मुक्त कैंपस, सफाई अभियान जैसे कार्य लगातार चल रहे हैं भूमि फेस्ट जैसे कार्यक्रम के माध्यम से कैंपस में पर्यावरण को लेकर विद्यार्थी कितना जागरूक है ये भी अनुभव प्राप्त होता है।

कार्यक्रम के अंत में एसएफडी के प्रांत प्रमुख डॉक्टर इंद्रेश कुमार शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सरिता पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रो. संजय सिंह, प्रो.मनीष बाजपेई, प्रो.प्रश्नजीत कुंडू, महानगर अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज, प्रो.वीना राय, प्रो. सारिका दूबे, प्रो. वरुण छांछर, प्रो. दीपा दिवेदी, प्रांत SFD सह संयोजक रमाकांत चौधरी, शाश्वत अवस्थी आदि शिक्षक एवं विद्यार्थी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।