जाते जाते न भूलने वाली यादें दे गए lps वृन्दावन के छात्र

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ- cbsc इंटर की परीक्छाएं आरम्भ होने को हैं। सभी बच्चे इस समय अपने तैयारियों में लगे हैं। स्कूलों में क्लास नहीं हो रहे हैं.ऐसे में लखनऊ पब्लिक स्कूल की अनेक शाखाओं पर फेयरवेल या गुडलुक पार्टियों का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में lps की वृंदावन शाखा में बच्चों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था. बच्चे पूरे उत्साह से इसकी तैयारिओं में लगे थे। तभी स्कूल प्रशासन ने जिन कुछ शर्तों के साथ ये कार्यक्रम करने की अनुमति दी उसमे एक शर्त ने बच्चों को आक्रोषित कर दिया।
पूर्व के batches में ऐसा कभी नहीं हुआ

इस शर्त के मुताबिक फेयरवेल पार्टी में ड्रेस में ही आना अनिवार्य कर दिया गया। इसके पूर्व के batches में ऐसा कभी नहीं हुआ था। इस दिन सभी सज धज कर अपने सबसे अच्छे ड्रेसेस पहन कर आतेथे। और आएं भी क्यों न जीवन भर याद जो रह जाने वाला था ये दिन। पर जब बच्चों को ये सुविधा नहीं मिली तो कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्होंने परिसर में जो उपद्रव किया उससे ये दिन बच्चों और स्कूल प्रशासन के लिए वाकई यादगार बन कर रह गया.

जो भी लगा हाथ उसने उसे तोड़ दिया
जिसके हाथ जो भी लगा उसने उसे तोड़ दिया क्लास के पंखे ,फर्नीचर ,तोड़ दिए गए। परदे फाड़ कर उनकी रॉड्स भी तोड़ दी गयीं। आश्चर्य की बात ये है की इतना सब हो गया और बच्चे हंगामा करते रहे परन्तु इंचार्ज एवम दोनो पीटीआई को भनक तक नहीं लगी । स्कूल में तोड़फोड़ करने के बाद भी जब बच्चों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे वृन्दावन की सडको पर निकल आये और यात्रियों और आम लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। अब कही स्कूल प्रशासन को खबर हुई और तत्काल दो अध्यापकों को बच्चों के पीछे भेजा गया।


किसी पार्क में ठीक ढंग से ये दिन मानना चाहते थे

घंटों ये छापामारी चलती रही पर बच्चे हाथ नहीं लगे। वे एक मैदान से दुसरे मैदान में भागते रहे। एक छात्र ने नाम न छपने की शर्त पर बताया की वे किसी पार्क में ठीक ढंग से ये दिन मानना चाहते थे ; किन्तु पीछा कर रहे अध्यापकों को देख उन्हें और गुस्सा आ गया.
कुछ भी हो ये कॉलेज अपनेअनुशासन के लिए भी जाना जाता है. इन छात्रों ने कलई खोल दी। घटना का विडिओ वाइरल हो कर जब सोशलमीडिया पर आया तो अनेक सवाल उठ खड़े हुए. जिनका जवाब खोजे जाने की जरूरत है