एयरपोर्ट पर लड़की को परेशान करने के आरोप में अधिकारी निलंबित

International

(www.arya-tv.com) फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक युवती को परेशान करने के लिए अपने एक आव्रजन अधिकारी (immigration officer) को निलंबित कर दिया है।

जियो टीवी के अनुसार सोमवार शाम को बहरीन से आई युवती को सुरक्षा अधिकारी ने परेशान किया। महिला का आरोप है कि एफआइए अधिकारी ने उससे उसका नंबर और मिठाई मांगी। मामला सामने आने के बाद पाकिस्तानी जांच एजेंसी ने लड़की से उत्पीड़न करने के आरोप में अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया था और आव्रजन अधिकारी किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहा। उसने अपने बचाव में कहा है कि वह लड़की से नंबर लिस्ट में लिखने के लिए मांग रहा था और मिठाई देने की बात उसने मजाक में कही। मामले को लेकर एफाआइए की काफी किरकिरी हो रही है।

आव्रजन अधिकारी को निलंबित किया गया

एफआइए सिंध के निदेशक आमिर फारूकी ने मंगलवार को मामले का संज्ञान लिया और आव्रजन अधिकारी को निलंबित कर दिया। उन्होंने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। इसकी जोनल कार्यालय को जानकारी दी और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों के अनुसार यह मामला सोमवार शाम को सामने आया।

प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर पुलिस की बर्बरता

पाकिस्तान में पुलिस की बर्बरता का एक और मामले सामने आया है। सिंध में पुलिस ने कराची में सीएम हाउस के बाहर विरोध करने पर दो दर्जन से अधिक शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया और हिरासत में ले लिया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि दो दर्जन से अधिक शिक्षकों ने प्रांतीय सरकार से अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग करने वाले शिक्षकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी, जिन्हें सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के रूप में नियुक्त किया गया था, पिछले चार वर्षों से प्रांतीय अधिकारियों को उन्हें नियमित करने की मांग कर रहे हैं।