- नगर आयुक्त की उपस्थिति में NUDWA ने कोरोना से बचाव की औषधि वितरित की
- NUDWA ने औषधि अर्क अजीब तथा यूनानी जोशांदा काढ़ा नगर निगम कर्मचारियों के लिए वितरित किया
(www.arya-tv.com)नेशनल यूनानी डाक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ ने नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी की उपस्थिति में नगर निगम कर्मचारियों के लिए आयुष विभाग द्वारा प्रमाणित औषधि अर्क अजीब और यूनानी जोशांदा काढ़ा के 1-1हजार पैकेट वितरित किये।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना काल में सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है जिससे कि काम को भी सुचारू रूप से किया जा सके।
आयुष विभाग द्वारा प्रमाणित इन औषधियों का प्रयोग करके हम कोरोना से बच सकते हैंं। श्री त्रिपाठी ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। वहां उपस्थिति NUDWA के डाक्टरों ने नगर निगम कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में नगर निगम के कर्मचारियों का शहर के किये कार्य हमेशा के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। इस अर्क और काढ़े का प्रयोग करके वह अपने आप को कोरोना से सुरक्षित रख सकते हैं।
- हजरतगंज में चला अतिक्रमण मुक्त अभियान
नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश से नगर को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के उद्देश्य से हजरतगंज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान ई.टी.एफ. प्रभारी सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें कर निरीक्षक व प्रवर्तन दल उपस्थित रहे। इस अभियान में 45 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये तथा रु. 50100/- का जुर्माना वसूला गया। कई अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गयी।