रेलवे ने चेकिंग स्टॉफ को दिए हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन:यात्रियों की सीट कंफर्म कर सकेंगे टीटीई

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)भारतीय रेलवे ने दफ्तरों के कंप्यूराइज्ड करने के बाद अब चलती ट्रेन में बर्थ खाली होने पर टीटीई खुद यात्रियों की सीट कंफर्म कर सकेंगे। यहां तक चलती ट्रेन में यात्रियों को खाली बर्थ भी अलार्ट कर सकेंगे। टीटीई अब हैण्ड हेल्ड टर्मिनल सिस्टम से यात्रियों को रास्ते में बर्थ खाली होने पर सीट बुक कर सकेंगे।

जिससे सबसे अधिक फायदा आरएसी सीट वालों को मिलेगा। यात्रियों का इस सुविधा के मिलने के बाद खुशी की लहर है। अफसरों की माने तो टीटीई द्वारा सिस्टम में बर्थ खाली हाेने की सूचना अपलोड करते ही यात्री को सीट खाली होने की जानकारी मिल जाएगी। जिसके बाद आगे की यात्रा में खाली सीट कंफर्म हो जएगी।

रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम से होंगे लैस
टिकट चेकिंग स्टाफ को दिए जाने इस टैब सिस्टम को टैब सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम से जुड़ा होगा। इस सिस्टम में ट्रेन का चार्ट तत्काल अपलोड होगा। जैसे ही कोई टीटीई यात्री के बर्थ में नहीं आने की जानकारी अपने सिस्टम में अपलोड करेगा। वैसे ही आरएसी की टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की सीट कंफर्म हो जाएगी। इस दौरान टीटीई खाली बर्थ को भी अपने सिस्टम से यात्रियों को अलर्ट कर सकेंगे।

इज्जतनगर मंडल को मिले 29 हैण्ड हेल्ड टर्मिनल सिस्टम

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के अफसरों ने बताया कि हैण्ड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) सिस्टम अभी इज्जतनगर मंडल को मिली है। जिसमें इज्जतनगर मंडल के 29 टीटीई को 29 हैण्ड हेल्ड टर्मिनल सिस्टमकी सुविधा उपलब्ध कराते हुए टैब दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी टीटीई को इस सिस्टम से लैश किया जाएग।

अभी केवल इल ट्रेनों में सुविधा

  • नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस
  • काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ एक्सप्रेस गाड़ियों

आगे भविष्य में अन्य ट्रेनों के टीटीई को भी दी जाएगी यह सुविधा।