भारत के लिए बाबर नहीं ये बल्लेबाज है सबसे घातक, इंजमाम उल हक की गोद में सीखी है क्रिकेट

Game

(www.arya-tv.com) एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी। भारतीय गेंदबाजों के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं। दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला पिछले काफी समय से खूब बोल रहा है।

नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले बाबर मैच की परिस्थित कभी भी अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते हैं। लेकिन इस एशिया कप में पाकिस्तान के पास एक ऐसे बल्लेबाज भी है, जो भारत के लिए बाबर से ज्यादा खतरनाक हो सकता है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि इमाम उल हक हैं।

इमाम की टेक्निक मजबूत

इमाम उल हक उस तरह के बल्लेबाज नहीं हैं जो आते ही अटैक करते हैं। इसी वजह से टी20 में ज्यादा सफलता नहीं मिली। लेकिन वनडे में वह काफी खतरनाक हैं। जब पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी मुश्किल हो तो इमाम और भी खतरनाक हो जाते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की क्षमता है। स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ आसानी से रन बनाते हैं। श्रीलंका में एशिया कप के लिए वैसी ही पिच मिलने की उम्मीद भी है, जहां गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी।

वनडे रैंकिंग में नंबर-3 बल्लेबाज

इमाम उल हक अभी वनडे रैकिंग में दुनिया के नंबर-3 बल्लेबाज हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में जब पाकिस्तान की बल्लेबाजी जूझ रही थी तो इमाम ने 61 रनों की पारी खेली। दूसरे मुकाबले उन्होने 105 गेंदों पर 91 रन बनाए। इसमें सिर्फ 4 ही चौके थे। यानी वह क्रीज पर बिजी भी रहते हैं। हमेशा रन चुराने की फिराक में होते हैं। 61 वनडे के अपने करियर में इमाम के नाम 52.20 की औसत से 2871 रन हैं। उन्होंने 9 शतक और 18 फिफ्टी लगाई है।

इंजमाम उल हक के हैं रिश्तेदार

इमाम उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। इंजमाम से ही इमाम ने क्रिकेट की कला सीखी है। इमाम को जब पहली बार पाकिस्तान टीम में जगह मिली थी तो इंजमाम ही चीफ सेलेक्टर थे। इंमाम के चयन की वजह से उनपर परिवारवाद का आरोप लगा था लेकिन अपने बल्ले से जवाब देकर उन्होंने सभी का मुंह बंद कर दिया।