31 अगस्त को राजस्थान में केजरीवाल, ये 7 गांरटी होंगी घोषणा पत्र में शामिल!

National

(www.arya-tv.com) राजस्थान में अगले कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। हालांकि पहली बार आम आदमी पार्टी भी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर इन दोनों पार्टियों को चुनौती देने जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल 31 अगस्त को जयपुर में बड़ी सभा करते हुए चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं।

इसी सभा में केजरीवाल पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के जरिए आम आदमी पार्टी राजस्थान में ‘केजरीवाल की गारंटी’ के रूप में चुनावी अभियान चला रही है। केजरीवाल की ये गारंटी ही पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल होने वाली हैं। यहां पढ़ें केजरीवाल की गांरटी और घोषणा पत्र की संभावित 7 घोषणाएं…

दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में मोहल्ला क्लिनिक

केजरीवाल ने 2015 में मोहल्ला क्लिनिकों की नींव रखी। अब तक दिल्ली में 533 मोहल्ला क्लिनिक शुरू हो चुके हैं। इन क्लिनिकों में 200 से अधिक मेडिकल जांचें फ्री में मुहैया कराई जा रही हैं। केजरीवाल राजस्थान में गांव-गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाने की गारंटी दे सकते हैं।

संविदाकर्मियों को पक्का करने की गारंटी

हाल ही अरविंद केजरीवाल सरकर ने एमसीडी के कच्चे कर्मचारियों को पत्ता करने का काम किया। नियमितिकरण के नियुक्ति पत्र सौंप कर अपनी चुनावी घोषणा को पूरा किया। राजस्थानमें भी लंबे समय से संविदाकर्मी नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। केजरीवाल इसकी भी गारंटी दे सकते हैं।

बत्ती गुल की समस्या के बीच 24 घंटे बिजली की गारंटी

राजस्थान में बिजली संकट गहराता जा रहा है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपने बिजली नवाचारों को यहां भी भूनाना चाहेंगे। 24 घंटे बिजली की गारंटी के साथ मुफ्त बिजली का वादा भी कर सकते हैं।

भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की गारंटी

केजरीवाल राजस्थान में भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते रहे हैं। बीजेपी भी इस मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही है। अब 31 अगस्त को केजरीवाल पंजाब में 35 पुराने भ्रष्ट अफसरों को जेल में डालने का जिक्र करते हुए भ्रष्टचार मुक्त राजस्थान की गांरटी दे सकते हैं।

दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के कायापलट की गारंटी

दिल्ली में अपने कार्यकाल में सरकारी स्कूलों की तर्ज पर केजरीवाल राजस्थान में शिक्षा की गारंटी दे सकते हैं। सरकारी स्कूलों के संविदा पर रखे हुए शिक्षकों को पक्का यानी नियमित करने की गारंटी दे सकते हैं। हाल ही मध्य प्रदेश में उन्होंने टीचर्स से शिक्षण के अलावा और कोई काम नहीं करवाने की गारंटी दी है।

सबको रोजगार की गारंटी

मध्य प्रदेश में हाल ही केजरीवाल ने सबको रोजगारी की गारंटी की घोषणा की है। इसके तहत रोजगार नहीं होने पर 3000 रुपए बेराजगारी भत्ता देने का वादा किया है। साथ ही पेपर लीक पर अंकुश की बात भी कही है। राजस्थान में भी इसकी गारंटी दे सकते हैं।

सरकारी सेवाएं घर पर

केजरीवाल राजस्थान में सरकारी सेवाएं घर पर देने की घोषणा कर सकते हैं। इसके तहत दफ्तरों में चक्कर नहीं काटने और नागरिकों को सरकारी काम के लिए दलाली से बचाने की गारंटी दे सकते हैं।