रूस-यूक्रेन जंग के बीच उत्तर कोरिया कर सकता है परमाणु परीक्षण, दक्षिण कोरिया ने किया दावा

# ## International

(www.arya-tv.com) रूस- यूक्रेन के बीच 32 दिनों से युद्ध जारी है। दोनों देशों की बीच चल रहे जंग के समय ही उत्तर कोरिया को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि उत्तर कोरिया का पड़ोसी देश ​दक्षिण कोरिया ने किया है। दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइल के बाद परमाणु परीक्षण करने वाला है। दरअसल, दक्षिण कोरियाई सरकार के सूत्रों का कहना है उत्तर कोरिया जल्द ही परमाणु परीक्षण कर सकता है।

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लगातार मिसाइल टेस्ट कर दुनिया को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच उत्तर कोरिया की ओर से हाल में किए गए बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट के बाद अमेरिका ने सख्ती दिखाई है। उत्तर कोरिया के शक्तिशाली मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है।

किम जोंग उन के नए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण के बाद अमेरिका ने गुरुवार को रूस और उत्तर कोरिया में संस्थाओं और लोगों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है कि टारगेटेड व्यक्तियों और संगठनों पर उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम में संवेदनशील वस्तुओं को स्थानांतरित करने का आरोप है।

अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से बयान में कहा गया है कि ये उपाय डीपीआरके की मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की क्षमता को बाधित करने के हमारे चल रहे प्रयासों का हिस्सा हैं। ये ऐसे कार्यक्रमों के प्रसारक के रूप में वैश्विक मंच पर रूस की नकारात्मक भूमिका को उजागर करते हैं। गुरुवार को उत्तर कोरिया की ओर से किया गया प्रक्षेपण काफी शक्तिशाली था। किम जोंग ने 2017 के बाद से गुरुवार को देश की सबसे शक्तिशाली मिसाइल दागा था और ऐसा प्रतीत होता है कि परमाणु-सशस्त्र राष्ट्र द्वारा परीक्षण की गई किसी भी पिछली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल की तुलना में अधिक और आगे की यात्रा की हैं।