प्रयागराज में अटाला बवाल मामला:28 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)प्रयागराज के अटाला बवाल मामले में खुल्दाबाद पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने 28 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। वहीं इसी मामले में 25-25 हजार के पांच इनामी भी पकड़ से दूर हैं। इनमें AIMIM के शाह आलम, पार्षद फजल, उमर खालिद, जीशान और आशीष मित्तल शामिल हैं।

0 जून को हुआ था जमकर बवाल

प्रयागराज के अटाला में पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान और कानपुर हिंसा के बाद 10 जून 2022 को जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान पुलिस पर पथराव के साथ पीएसी, पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की गई थी। इस दौरान आरोपियों की ओर से फायरिंग भी की गई थी। इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इस मामले में कुल 106 लोगों को नामजद कराया गया था। जबकि अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने विवेचना के दौरान नामजद व कई अज्ञात समेत कुल 106 लोगों को जेल भेज दिया। हालांकि 33 आरोपी ऐसे हैं, जो पकड़े नहीं जा सके। इनमें से 28 के खिलाफ सोमवार को कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो गया। वहीं 5 अन्य इनामी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। सीओ कोतवाली सत्येंद्र पी तिवारी ने बताया कि 28 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। यदि ये आरोपी तय वक्त में सरेंडर नहीं करते तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।