पहली वित्त मंत्री ने बजट को दिया नया नाम, कर दिया ये बदलाव

# ## National

मोदी 2.0 के पहले बजट को ‘बहीखाता’ नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि अंग्रेजी सोच को हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश करने जा रही हैं। 10:30 बजे कैबिनेट बैठक होगी। इसके बाद 11 बजे बहीखाता पेश होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। उनसे मुलाकात के बाद कैबिनेट की बैठक होगी और फिर बजट पेश किया जाएगा। इस बार बजट को लेकर परंपरा बदल गई है।

-बजट को इस बार ‘बहीखाता’ का नाम दिया गया।
-सीईए ने कहा कि ‘बहीखाता’ गुलामी से आजादी का प्रतीक।
-ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़े में बजट की कॉपी लेकर पहुंची हैं वित्त मंत्री।
-मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा​ कि लाल कपड़े में बटज की कॉपी रखना परंपरा का प्रतीक है।

-बजट पेश होने से पहले 40 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स वहीं निफ्टी में भी उछाल देखा गया है।