किसानों को लेकर एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने उठाई ये 5 बातें

## National

नई दिल्ली। देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सरकार का पहला ‘बहीखाता’ पेश कर रही हैं। इस दौरान एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने किसानों को लेकर 5 बातें उठाई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को लेकर इस बार कोई घोषणा न करे, बल्कि पुरानी योजनाओं को क्रियान्वित करने का काम करे।

योगेंद्र यादव की 5 बातें
1. किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी इसको स्पष्ट किया जाए, अभी कितने किसानों की आय दोगुनी हुई।
2. फसल का जो रेट आपने घोषित किया है वो किसानों को दिलवाया जाए।
3. किसान सम्मान निधि में बटाइदार किसान, या जो मजदूर किसान हैं उनको भी जगह दी जाए। निर्मला सीतारमण देश की पहली वित्त मंत्री हैं इसलिए किसानों को मिलने वाली सभी सहायता राशि महिलाओं के खाते में दी जाए।
4. सूखे की सहायता राशि साढ़े चार हजार है उसे बढ़ाकर 10 हजार की जाए।
5. आवारा पशुओं को लेकर किसान परेशान है सरकार उस पर विचार करे।