- नई फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम ए.टी एक उत्कृष्ट मूल्य पर एक उचित स्वचालित कार नया लॉन्च
(www.arya-tv.com)नई दिल्ली। ग्राहकों को ज्यादा विकल्प एवं बेहतर उपयोगिता प्रदान करते हुए फोर्ड इंडिया ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट का नया ऑटोमैटिक वैरिएंट विशेष मूल्य 10.66 लाख रु. (एक्स शोरूम दिल्ली) में प्रस्तुत किया है। नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाईटेनियम ए.टी ट्रिम फोर्ड के लेटेस्ट, भारत स्टेज 6 कंप्लायंट थ्री-सिलेंडर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन केसाथ सिक्स-स्पीड, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स प्रदान करती है। अन्य ऑटोमैटिक टाईटेनिय /ट्रिम की तरह, 2020 श्रृंखला का नया टाईटैनियम वैरिएंट भी 122 पीएस की पॉवर के साथ 149 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करते हुए परफॉर्मेंस लीडर रहेगा।
विनय रैना, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस फोर्ड इंडिया ने कहा कि 2020 ईकोस्पोर्ट लाईन-अप में नई टाईटेनियम ट्रिम के साथ हम चाहते हैं कि फन-टू-ड्राईव से समझौता किए बिना ज्यादा उपभोक्ता ऑटोमैटिक की सुविधा का आनंद ले सकें। ऑफर में बेहतरीन उपयोगिता दिए जाने से अब उपभोक्ताओं को बाजार में उपलब्ध कम उपयोगी ऑटोमैटिक टेक्नॉलॉजी से ही संतोष नहीं करना पड़ेगा। शानदार परफॉरर्मेंस के साथ नई ईकोस्पोर्ट टाईटेनियम ऑटोमैटिक अनेक विशेषताएं प्रस्तुत करती है, जिनमें ज्यादा सुविधा के लिए श्रेणी का प्रथम पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन आदि शामिल हैं। यह वैरिएंट एम्बेडेड नैविगेशन एवं टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ बेहतरटेक्नॉलॉजी प्रदान करता है। इसमें स्टैंडर्ड ड्युअलएयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिकस्टेबिलिटी कंट्रोल एवं हिल लॉंन्च असिस्ट जैसी खूबियां भी हैं।नई फोर्ड इकोस्पोर्ट ऑटोमैटिक अपने मूल्य वर्ग में एक मात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जो फोर्ड पास ऐप द्वारा विश्वप्रसिद्ध मोबिलिटी एवं कनेक्टिविटी सोल्युशन प्रदान करेगी। यह एक वन-स्टॉप स्मार्टफोन ऐप है, जो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के विभिन्न ओनरशिप जरूरतों को पूरा करता है।
फैक्ट्री-फिटेड क्लाउड कनेक्टेड डिवाईस के साथ नई टाईटेनियम ट्रिम के उपभोग्ता वाहन के अनेक ऑपरेशंस, जैसे स्टार्टिंग, स्टॉपिंग, लॉकिंग एवं अनलॉकिंग दूर बैठकर फोर्ड पास ऐप द्वारा कर सकेंगे। आगामी फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के स्वास्थ्य व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कंपनी नए वाहन की बुकिंग एक समर्पित ऑनलाईन पोर्टल www-booking-india-ford-comds के माध्यम से स्वीकार कर रही है। ऑनलाईन बुकिंग पोर्टल द्वारा, ग्राहक घर बैठे ही फोर्ड वाहन बुक करके उसकी डिलीवरी अपने दरवाजे पर करवा सकते हैं। ऑनलाईन फोर्ड कार बुक करने वाले ग्राहकों को एक बुकिंग पार्टनर द्वारा रियल टाईम असिस्टैंस सप्ताह में छः दिन सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक उपलब्ध होगी।
यह नया बुकिंग पोर्टल कंपनी द्वारा हाल ही में घोषित किए गए डायल-ए-फोर्ड अभियान का हिस्सा है, जिसके द्वारा ग्राहक एक टोल-फ्री नंबर 1800-419-3000 से अपनी फोर्ड कारों के लिए अनेक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं । फोर्ड के ग्राहक टोल-फ्री नंबर से अपनी कार की सर्विसिंग या रिपेयर के लिए पिक एवं ड्रॉप सेवा प्राप्त कर सकेंगे, रोडसाईड सहायता पा सकेंगे या नई फोर्ड की टेस्ट ड्राईव का निवेदन भी कर सकेंगे। यह अभियान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और सैनिटाईजेशन के नियमों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करता है। पिकअप के वक्त तथा ग्राहक को डिलीवरी से पहले सभी वाहनों को प्रशिक्षित फोर्ड स्टाफ द्वारा पूरी तरह से डिसइन्फेक्ट किया जाता है।
फोर्ड ईकोस्पोर्ट 3 साल या 100000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी, 10,000 किलोमीटर के लंबे सर्विस इंटरवेल के साथ ओनरशिप के मामले में नए मापदंड स्थापित कर रही है, जबकि ज्यादातर कॉम्पैक्ट एसयूवी का सर्विस इंटरवेल 5000 किलोमीटर का होता है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट के उपभोक्ताओं को पहले साल निर्धारित सर्विस के लिए केवल 1400 रु. देने होते हैं तथा 100,000 किलोमीटर या 10 साल वाली सर्विस का खर्च अत्यधिक किफायती होते हुए केवल 4,700 रु. है।