भारत में लॉन्च हुई नयी BMW एस1000 एक्सआर

Business
  • भारत में लॉन्च हुई नयी बीएमडब्लू एस1000 एक्सआर

(www.arya-tv.com)बीएमडब्लू मोटोराड इंडिया ने अपनी अंतराष्ट्रीय बेस्ट सेलिंग एडवेंचर स्पोर्ट बाइक, नयी बीएमडब्लू एस 1000 एक्सआर भारत में लॉन्च की है। नयी बाइक कंप्लीटली बिल्ट अप यूनिट के रूप में बीएमडब्लू मोटोराड डीलर नेटवर्क के जरिए उपलब्ध है।

नयी बीएमडब्लू एस1000 एक्सआर किसी भी किस्म का समझौता नहीं करती है। यह एक ऑल डे स्पोर्ट्स बाइक है जो अनूठे ढंग से स्पोर्टी और लंबी दूरी के परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल करती है। इसका स्पोर्टी अंदाज आरआर से आता है। जीएस की सीधी और आरामदेह सीट पोजिशन के साथ इसके शानदार एर्गोनॉमिक्स, हर मोड़ और सीधी सड़क का आनंद ले पाना मुमकिन बनाते हैं।

बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया के एक्टिंग प्रेसिडेंट आरलिंडो टेक्सेरा ने कहा कि नयी बीएमडब्लू एस1000 एक्सआर एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करती है। यह एक पावर पैक्ड परफॉर्मर है जो रेसट्रैक का वास्तविक अहसास आम सड़कों पर ले आती है। अपने नए विकसित इंजन और एर्गोनॉमिक्स के साथ, इसमें गजब की परफॉर्मेंस, स्पोर्टी राइड और लंबी दूरी तय की क्षमता है। एक अलग अनुभव का इंतजार कर रहे राइडर्स बीएमडब्लू एस1000 एक्सआर की अनेक खूबियों की ओर आकषर्क होंगे। किसी भी सफर के लिये यह बेमिसाल साथी है जो बाइकिंग के दीवानों को बिल्कुल नए स्तर पर मोटरसाइकिलिंग का आनंद प्रदान करेगी।

नयी बीएमडब्लू एस 1000 एक्सआर को प्रो वेरिएंट में पेश किया गया है और यह आइस ग्रे तथा रेसिंग रेड रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत है – बीएमडब्लू एस1000 एक्सआर प्रो रूप्ये 20,90,000 है।