IGI एयरपोर्ट के पास बनेगा नया बस अड्डा, यूपी-पंजाब के यात्रियों को होगा सीधा फायदा

# ##

(www.arya-tv.com) आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कई लोग बस लेकर आगे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जाते हैं। इसके लिए रोज कई प्राइवेट लग्जरी बसें ऐसी सवारियों को पिक करने के लिए एयरपोर्ट आती-जाती हैं, लेकिन अभी यह पूरा सिस्टम काफी अव्यवस्थित है।

एयरपोर्ट के आसपास इन बसों के लिए डेडिकेटेड स्टैंड या पार्किंग स्पेस का अभाव है। इस वजह से इन बसों को अक्सर एयरपोर्ट के आसपास कहीं रुक कर सवारियों के आने का इंतजार करना पड़ता है या फिर एयरपोर्ट की पार्किंग में भारी भरकम फीस देकर बसें खड़ी करनी पड़ती है।

लेकिन, अब जल्द ही यह समस्या खत्म होने वाली है। आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी डायल अब एयरपोर्ट के पास एक इंटरस्टेट बस टर्मिनल (ISBT) का भी निर्माण करवाने जा रही है। इस बस अड्डे की खास बात यह होगी

कि इसे पूरी तरह प्राइवेट इन्वेस्टमेंट्स के जरिए बनाया जाएगा और इसका संचालन भी प्राइवेट प्लेयर्स की करेंगे। हालांकि, यहां से स्टेट रोडवेज की सरकारी बसें भी चल सकेंगी। हालांकि, इसके लिए उन्हें सरकारी बस अड्डों के मुकाबले काफी ज्यादा स्टैंड फीस चुकानी पड़ेगी।

जल्द होगी दूसरे राउंड की बातचीत

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, डायल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करके अप्रूवल के लिए परिवहन विभाग को भेजा है। डायल और ट्रांसपोर्ट विभाग के बीच एक राउंड की बातचीत भी हो चुकी है, जिसमें डायल के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारियां परिवहन विभाग के साथ साझा की है।

सूत्रों का कहना है कि परिवहन विभाग ने इसके लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति भी दे दी है। जल्द ही अगले दौर की चर्चा के लिए शेड्यूल तय किया जाएगा, जिसमें इस प्रोजेक्ट पर और विस्तार से बात होगी। साथ ही ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से पूछे गए सवालों के जवाब भी डायल की तरफ से दिए जाएंगे।

जानिए कौन करेगा बस अड्डे का संचालन

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से सटे एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन, जिसे मेट्रो के फेज-4 के तहत एक इंटरचेंज स्टेशन के रूप में तब्दील किया जा रहा है, उसी के पास आईजीआई एयरपोर्ट इंटरस्टेट बस टर्मिनल बनाने की योजना है।

इसमें पूरा निवेश डायल और अन्य प्राइवेट कंपनियों की ओर से किया जाएगा और वे ही इस बस अड्डे को संचालित भी करेंगी। हालांकि, इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करना होगा।

यात्रियों को मिलेगी फ्री शटल

बस अड्डे से एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों तक यात्रियों के आने-जाने के लिए फ्री शटल सर्विस भी चलाई जाएगी। साथ ही इसे एक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां पर लोगों को बस, मेट्रो और हवाई सेवा, तीनों का इंटिग्रेशन देखने को मिलेगा।

यहां पर कुछ कमर्शल डिवेलपमेंट भी किया जाएगा, ताकि बस यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं भी मिल सकें। इस बस अड्डे के बनने से लोगों को एयरपोर्ट पर उतरकर बस लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें आसानी से पड़ोसी राज्यों में जाने के लिए लग्जरी बसें मिल सकेंगी।