NEET, सीयूईटी, जेईई 2024 का शेड्यूल जल्द होगा जारी, NTA ने पूरी की तैयारियां

Education

(www.arya-tv.com) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी-पीजी, सीयूईटी यूजी-पीजी और जेईई मेंस-एडवांस्ड 2023 का एग्जाम शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। एनटीए की तरफ से एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। माना जा रहा है कि एनटीए की तरफ से एग्जाम का शेड्यूल सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

हर साल लाखों की संख्या में छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (सीयूईटी), जेईई मेन जैसी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और एनईईटी जैसी मेडिकल प्रवेश परीक्षा देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन 2024 का पहला सेशन संभवत: फरवरी में होगा। हालांकि एनटीए ने अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

जेईई मेन की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित डीम्ड यूनिवर्सिटीज में प्रवेश दिया जाता है। वहीं, इसी स्कोर के आधार पर कई राज्य भी अपने यहां टेक्निकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश देते हैं। वहीं, सीयूईटी यूजी व पीजी में सफल होने वाले छात्रों को स्कोर के आधार पर विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में यूजी एवं पीजी के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है।

जबकि नीट यूजी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। नीट यूजी की काउंसलिंग 15 प्रतिशत सीटों पर केंद्र आयोजित करता है। जबकि 85 प्रतिशत सीटों पर काउंसलिंग संबंधित राज्यों की अथॉरिटी की तरफ से काउंसलिंग आयोजित की जाती है। वहीं, नीट पीजी में सफल होने वाले छात्रों को एमडी, एमएस सहित विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। संबंधित परीक्षाओं के लिए आवेदन आखिरी तारीख सहित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी शेड्यूल जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे।