BBAU में राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया

Lucknow
  • BBAU में राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में 20 यू. पी. 67 यू.पी. बटालियन एनसीसी इकाई एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम पी वर्मा, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर ‘’चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रो. एन. एम. पी. वर्मा ने ‌सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देश की आर्थिक व्यवस्था का अध्ययन करते हुए लगभग 2 दशकों के लिए एक लक्ष्य को निर्धारित करना होगा।

जिसमें कार्यक्रम का संचालन कैप्ट. डॉ. राजश्री ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया व वेबिनर आयोजक प्रो. सनातन नायक ने सभी अतिथियो का स्वागत किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे प्रो. आलोक धवन निदेशक, बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर के रूप में मौजूद थे। जिन्होंने बताया की हमे ऐसा काम करना चाहिए जिससे हमारे देश का नाम रोशन हो यह अंतरिक्ष अन्वेषण भारत द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में की गई प्रगति को मान्यता देता है तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. पी.एन. मेहरोत्रा ने बताया की इस ऐतिहासिक क्षण ने भारत को अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया और विश्वभर में भारतीय वैज्ञानिकों की सराहना की गई।

इस उपलब्धि के सम्मान में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 अगस्त को हर साल राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। प्रो.इंदिरा मेहरोत्रा ने बताया की भारत में मनाया जाने वाला एक विशेष दिन है, जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान और विज्ञान में प्राप्त की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सम्मानित करने और जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

वक्ता के रूप में वैज्ञानिक अनिरुद्ध उनियाल व वैज्ञानिक श्याम कृष्णा पाण्डेय ने अपना उद्वोधन दिया कार्यक्रम के आयोजक समिति में प्रो.सनातन नायक, प्रो. रामचंद्रा, प्रो. नवीन कुमार अरोरा, प्रो. वैंकटेश दत्ता, प्रो. नरेन्द्र कुमार, कैप्ट. डॉ. राजश्री, डॉ. सुनील गोरिया,डॉ. मनोज कुमार डडवाल, डॉ. अनिल यादव, डॉ. अंशुल अग्रवाल, डॉ. बलराज सिंह, डॉ. अजीत मौर्या, डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. अनुराधा डॉ. मंगल दीप गुप्ता व विश्वविद्यालय के अन्य छात्र/छात्राए आदि लोग उपस्थित रहे।