राष्ट्रीय मुआई थाई चैंपियनशिप चंडीगढ़ के लिए लखनऊ के 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया

Lucknow
  • राष्ट्रीय मुआई थाई चैंपियनशिप चंडीगढ़ के लिए लखनऊ के 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया

W.B.C राष्ट्रीय मुआई थाई चैंपियनशिप 30 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक चंडीगढ़ ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है ।
लखनऊ से 20 खिलाड़ियों सहित चार ऑफिशल सिलेक्ट हुए हैं। WBC की भारत में यह प्रथम चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है । चैंपियनशिप में 20 राज्यों से आने वाले सभी खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

  • नेशनल चैंपियनशिप के लिए लखनऊ मुआई थाई टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार इस प्रकार हैं।
    पुरुष वर्ग :-
  • प्रद्युम्न सक्सेना, अथर्व गुलाटी, सूरज वर्मा, आदित्य गुप्ता स्टीफन थंगगुनलें, आदित्य शर्मा एवं पीयूष सिंह ।

         महिला वर्ग से :-
परिधि चौरसिया, सरगम चौरसिया, इशिता पांडे, शुभ्रा गौतम, पृषा गौतम, वैष्णवी चंद, श्रेया सिंह चौहान, प्रगति मिश्रा पावनी मिश्रा, हरि सविता एवं मृणाली अंबेडकर ।

  • टीम के ऑफिशल :-

रोहित राज पॉल ( मुख्य टीम कोच)
विशाल तरुण भोला (सहायक कोच )
आकाश मौर्य, संस्कार श्रीवास्तव मनोज गुप्ता एवं टीम की डॉ. गरिमा चौरसिया उपस्थिति रहेगी।

यह जानकारी लखनऊ मुआई थाई के जनरल सेक्रेटरी  धर्मेंद्र चौरसिया  ने दी है ।