आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस, ऑनलाइन वेबिनार का भी हुआ आयोजन

# ## Education

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के पत्रकारिता विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस को मनाने के लिए कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने आर्यकुल कॉलेज की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान कॉलेज में इस वर्ष की थीम ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया’ पर एक वेबिनार भी आयोजित किया।

आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने वेबिनार को संबोधित करते हुए सभी पत्रकारों और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक ज़रूरत है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता के बल पर ही एक सशक्त राष्ट्र निर्माण संभव है।

इस दौरान राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम और ऑनलाइन वेबिनार के मुख्य अतिथि टाइम्स नाउ के वरिष्ठ पत्रकार आमिर हक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बात करते हुए कहा कि पत्रकारिता के छात्रों को ईमानदारी से और बिना पक्षपात के समाचार रिपोर्ट करना सिखाया जाना चाहिए। एआई विकल्पों पर काम करता है और कभी भी किसी के मूल काम की जगह नहीं ले सकता और साथ ही हमें अपनी रचनात्मकता पर ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, प्रबंधन – पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, पत्रकारिता विभाग के एचओडी डॉ. अजय शुक्ला, प्रबंधन विभाग के एचओडी डॉ अब्दुल रब ख़ान, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी और पत्रकारिता विभाग की प्रो. डॉ. रेखा सिंह, विनिता दीक्षित, माधुरी शुक्ला, अनामिका ओझा के साथ अन्य शिक्षक गण, स्टाफ व पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने वेबिनार को ज्वाइन किया।