बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में नैक टीम ने दूसरे दिन किया निरीक्षण

Lucknow

‌‌बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनाँक 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक) द्वारा विश्वविद्यालय का सफलतापूर्वक निरीक्षण किया गया। नैक टीम विश्वविद्यालय में दिनाँक 9 – 11 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे – शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्धियों, शोध एवं अनुसंधान आदि का मूल्यांकन कर रही है। निरीक्षण के दूसरे दिन के प्रथम सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के सेटेलाइट सेंटर, अमेठी के कम्प्यूटर साइंस, आईटी,इतिहास, वाणिज्य , आहार व पोषण एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा विगत 5 वर्षों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी और विभाग से संबंधित उपयोगी जानकारी नैक टीम को दी गई। साथ ही नैक टीम ने सेटेलाइट कैंपस अमेठी के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद किया।

‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ इसके अतिरिक्त नैक टीम ने विधि विभाग, मानवाधिकार विभाग, स्नातकोत्तर और कानूनी अध्ययन केंद्र,पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और आवासीय कोचिंग अकादमी का निरीक्षण किया और विभाग के शिक्षकों, विद्यार्थियों व अन्य कर्मचारियों से मुलाकात की। दूसरे दिन के निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के शिक्षकों,विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला । अशोका एवं कनिष्क छात्र आवास का निरीक्षण भी नैक टीम द्वारा किया‌ गया साथ ही टीम ने छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से मिलने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। टीम ने संगीत विभाग पहुंचकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से मुलाकात की।

इसके अतिरिक्त श्री अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम पहुंचकर टीम ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और विद्यार्थियों के माध्यम से बनाये गये आर्गेनिक उत्पादों, पानी से फ्लोराइड हटाना, सोलर ट्रेकिंग सिस्टम, इन्फर्नो डिफेंस सिस्टम इत्यादि आविष्कारों की जानकारी ली और विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा की।

टीम द्वारा विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं इन्फार्मेशन एण्ड गाइडेंस ब्यूरो पहुंचकर सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया गया। टीम ने योग विभाग का निरीक्षण किया और विश्वविद्यालय में खेल एवं योग संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली। इसके पश्चात नैक टीम द्वारा गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय और पुस्तकालय एवं सूचना विभाग का निरीक्षण किया गया। नैक टीम ने संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन और लोक प्रशासन विभाग का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों में भारतीय पुरातन संस्कृति एवं वर्तमान समाज से जुड़ाव की सराहना की।

द्वितीय सत्र के नैक टीम ने संघमित्रा छात्रावास पहुंचकर छात्राओं से मुलाकात की एवं रियरिंग हाउस का निरीक्षण किया। एग्रीकल्चर रिसर्च फार्म में टीम ने‌‌ विश्वविद्यालय की ओर से कृषि के क्षेत्र में किये जाने वाले प्रयासों एवं उपलब्धियों की जानकारी ली। विश्वविद्यालय में स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड, गेस्टहाउस, फैकल्टी रेजीडेंस में भी नैक टीम का दौरा हुआ। इसके पश्चात नैक टीम द्वारा वर्षाजल संरक्षण, जैव विविधता, वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत, वेस्ट मैनेजमेंट और‌ सेफ्टी एण्ड सिक्योरिटी रैंप की भी जानकारी ली गई। अंत में टीम ने विभिन्न समितियों के सदस्यों से मुलाकात की और विश्वविद्यालय के अन्तर्गत उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी ली। निरीक्षण के अंत में नैक टीम के सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय संबंधी रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई।