घर के बाहर सो रहा था युवक, कुल्हाड़ी से काट डाला

Bareilly Zone UP

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की अज्ञातों ने कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के बहोइया गांव में बीती रात घर के बाहर सो रहे रामसिंह पुत्र श्यामलाल की अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी संतोष कुमार, सी ओ संडीला व एएसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की। थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि घटना आनर किलिंग की लग रही है। मृतक की दूसरी पत्नी कल ही घर से मायके गई थी। रामसिंह की दो शादियां हुई थीं रामसिंह और पहली पत्नी से दूरियां हो गई थीं। कहीं ना कहीं घटना उसी से जोंडकर देखी जा रही है। हालांकि मृतक के चाचा ने घटना के पीछे खेते की कब्जेदारी को लेकर चल रहे विवाद को भी वजह बताया है। हत्या को लेकर परिजनों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने घटना दर्ज कर हत्यारों की तलाश शूरू कर दी है।