लखनऊ। वर्चुअल सम्मेलन में शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज कराने के लिए आगे आए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा मोहनलाल गंज लोकसभा लखनऊ क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर ने मुख्य अतिथि बतौर मुरादाबाद की देहात विधानसभा मेंआयोजित होने वाले विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन में सभी पदाधिकारियों से सम्मिलित होने की अपील की है।
विदित हो कि आज शनिवार को मुरादाबाद की देहात विधानसभा के पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, सेक्टर अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षों को जूम एप के माध्यम से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने संबोधित किया। सांसद कौशल किशोर ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस वर्चुअल सम्मेलन में जिलाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महामंत्री भी सम्मिलित रहेंगे।
सांसद ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति चिंतन करती हैं। सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की नवीनतम नीतियों एवं सिद्धांतों से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराएंगे। इसलिए सभी पदाधिकारी इस वर्चुअल सम्मेलन में अवश्य भाग ले। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते जूम एप के माध्यम से वर्चुअल सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है।