- बिना नोटिस के अचानक सभी को एक तरफ से हटाया
नगर निगम लखनऊ के जोन आठ में एक बार फिर संवेदनहीनता का मामला सामने आया है अपोलो अस्पताल स्थित गौतम बुद्ध पार्क के सामने पट्टी दुकानदारों द्वारा कई वर्षों से नगर निगम में रसीद के माध्यम से पैसा जमा करके छोटा-मोटा व्यवसाय किया जा रहा था। अचानक सभी दुकानों पर 28 दिसंबर के दिन सुबह जोन 8 के अधिकारियों के संरक्षण में सभी दुकानों को बिना नोटिस दिए तोड़ दिया जाता है यह एक घोर संवेदनहीनता का मामला है। जबकि अभी एक दिन पहले ही कानपुर में मंत्री ने एक ऐसे ही मामले में नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगायी जिसमें अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक सब्जी वाले की दुकान को अचानक हटाया जा रहा था। जोन 8 में लगातार इस तरह के कई मामले सामने आ रहें हैं जिसमें लगातार नगर निगम की रसीदों के माध्यम से पैसा लिया जा रहा है और फिर अचानक इसी तरीके से दुकानों को तोड़ दिया जाता है। इस मामले में सभी लोगों ने बताया कि वह वार्षिक 7200 रूपये जमा करते थे। सभी लोगों के पास नगर निगम की रसीदें मौजूद हैं। फिर अचानक इस तरीके से दुकानों का तोड़ दिया जाना एक पहेली बन गया है। जबकि इस मामले में वहां के पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी का कहना है कि वहां नया वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है जो कि 4 करोड़ की लागत का है वहां जो दुकाने पहले से बनी थी उनको भी दुकाने दी जायेंगी।
- 4 करोड़ की लागत से बनेगा अपोलो के पास नया वेंडिंग जोन:अजीत राय जोनल अधिकारी 8
जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि जो भी दुकाने वहां पर पहले से लगा करती थी उन सभी लोगों की विडियोग्राफी कारायी गयी है जिनके पास पहले से रसीदें मौजूद हैं या फिर जो लोग पहले से वहां पैसा जमा करते चले आ रहे हैं उन लोगों को पुन: आवंटन किया जायेगा। पूरा मामला महापौर की जानकारी में है उन्ही के कोटे से इसका निर्माण कार्य कराया जायेगा।