सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर दर्ज होगी FIR :मंडलायुक्त

Lucknow
  • सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों में संलिप्तता व भू माफियाओं को संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी – मण्डलायुक्त
  • सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने का जायजा लेने मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब पहुंची तहसील सदर के ग्राम सभा- लोनापुर व ग्राम सभा-लौलाई
  • प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक मिश्रा द्वारा ग्राम लोना पुर में सरकारी भूमि के गाटा संख्या 372, 373,377 पर अवैध रूप से कब्जा करके उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने पर, उनके खिलाफ एफ०आई०आर दर्ज करने के निर्देश-मंडलायुक्त
  • माधव ग्रीन सिटी कलोंनी द्वारा ग्राम सभा लौलाई के सरकारी भूमि के गाटा संख्या 75/5, 62/7, 69स पर अवैध रूप से कब्जा करके प्लाटिंग करने पर, माधव ग्रीन सिटी कलोंनी के प्रोपराइटर मथुरेश श्रीवास्तव पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश-मंडलायुक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने का जायजा लेने मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब पहुंची तहसील सदर के ग्राम सभा- लोनापुर व ग्राम सभा-लौलाई , उन्होंने कब्जा किए गए संपूर्ण एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम मंडलायुक्त द्वारा ग्राम सभा लोना पुर में सरकारी भूमि पर किये गए अवैध कब्जा का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक मिश्रा द्वारा ग्राम लोना पुर में सरकारी भूमि के गाटा संख्या 372, 373,377 पर अवैध रूप से कब्जा करके उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ एफ०आई०आर दर्ज करानें व सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त करायें जानें के निर्देश दिये। सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त करने में राजस्व लेखपाल दिलीप बाथम द्वारा लापरवाही व शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य शैली में सुधार नहीं लाये तो सस्पेंड किया जाएगा।

मंडलायुक्त द्वारा ग्राम सभा लौलाई के निरीक्षण के दौरान सज्ञान में आया की माधव ग्रीन सिटी कलोंनी द्वारा ग्राम सभा लौलाई के सरकारी भूमि के गाटा संख्या 75/5, 62/7, 69स पर अवैध रूप से कब्जा करके प्लाटिंग कर दिया गया है जिसके क्रम में उन्होंने माधव ग्रीन सिटी कलोंनी के प्रोपराइटर मथुरेश श्रीवास्तव पर एफआईआर दर्ज कराने व उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित को दिए। प्रॉपर्टी डीलर रिजवान व राजेंद्र यादव द्वारा सरकारी गाटा संख्या 62/7, 62 पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित को दिये गये।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर जिन दबंग भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग व बाउंड्री कर लिए गया है। उनका तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि के सर्वे कार्य मे तेजी लाया जाये। सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता पर कार्य किया जाये। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से किये जा रहे कार्यवाही की समीक्षा भी करते रहे।