MPPEB:मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, peb.mp.gov.in के जरिए चेक करें नतीजे

Education

(www.arya-tv.com)मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 में शामिल हुए कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in के जरिए चेक कर सकते हैं।

11 से 24 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के फेज -1 का आयोजन 11 से 24 दिसंबर 2020 के बीच विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। फेज-1 की परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को फेज- 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। फेज-2 के तहत कैंडिडेट्स का फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट आयोजित होगा। कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही इस बारे जानकारी दी जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 228 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्टः

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर फेज-1 परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर इस अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले जाएगा।