योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज:दर्जन भर से ज्यादा प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है । यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे यह माना जा रहा है कि दर्जन भर से ज्यादा प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

तबादला नीति को मिल सकती है मंजूरी

कैबिनेट बैठक में आज दर्जनों प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी जिनमें से माना जा रहा है कि कई ऐसे प्रस्ताव है जिनको आज मंजूरी मिल जाएगी। जिसमें तबादला सत्र 2023-24 के लिए नई तबादला नीति को मंजूरी मिल सकती है। 30 जून तक समूह क से समूह घ के कार्मिकों के तबादले किए जाने का प्रस्ताव पेश होगा।

नगर विकास विभाग के कई प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

लखनऊ में 216 करोड़ की लागत से सीवर हाउस कनेक्शन एवं कनेक्टिविटी चेंबरों का निर्माण सम्बंधी नगर विकास विभाग का प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।डक्ट नीति पर भी लग सकती है कैबिनेट बैठक में मुहर प्रदेश में बनाई जाने वाली सड़कों के किनारे जमीन के नीचे पेयजल सीवर की पाइप लाइन बिछाने, टेलीफोन के तार ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए अब डट का प्रावधान करना जरूरी होगा जिसके लिए आज कैबिनेट में डक्ट नीति को मंजूरी मिल सकती है।

उद्यमियों के बीमा दुर्घटना के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

उत्तर प्रदेश में उद्यमियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है इसी क्रम में प्रदेश में उद्यमियों के लिए नई दुर्घटना बीमा योजना शुरू कराई जाएगी इससे लाखों उद्यमियों को राहत मिलेगी इसके लिए उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आज कैबिनेट में प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

निवेशिकों को प्रोत्साहन देने के प्रस्ताव पर भी मिल सकती मंजूरी

कैबिनेट बैठक में आज निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल सकती है। निवेशकों को सरकार की नीतियों के तहत प्रोत्साहन देने के प्रस्ताव को भी आज कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है।

कोषागार के भी कई बड़े प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

कोषागार ओ में बड़ी संख्या में अब प्रयुक्त पड़े नॉन जुडिशल स्टांप के निस्तारण की कार्य योजना पर भी आज कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो सकता है। तो वही उचित दर की दुकानों में ईपास मशीन को इलेक्ट्रॉनिक बाहर मापक मशीन से जोड़ने वाली सिस्टम इंटीग्रेटेड के चयन के लिए टेंडर की शर्तों को भी अनुमोदित किया जा सकता है।

पर्यटन,परिवहन और गृह विभाग के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

कैबिनेट बैठक में आज कई और विभागों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है जिसमें पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग ग्रह विभाग प्राविधिक शिक्षा जैसे विभाग शामिल हैं।