हेलो करने पर ही पैसा गायब

Lucknow National
  • विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत

दिल्ली में मात्र फोन का जवाब देने के लिए हेलो हेलो करने पर ही एक व्यक्ति के 50 लाख रुपए अकाउंट से निकल गए। जब भी कोई अपराध होता है हम में से कई लोग यह पूछते हैं कि इसमें नया क्या है यह तो फलां फलां के साथ भी हुआ था लेकिन यह क्राइ पढ़कर आपके कान खड़े हो जाएंगे क्योंकि आपने अभी तक यह तो सुना था कि फोन पर किसी से ओटीपी शेयर मत करना लेकिन यह जो अपराध अब हो रहा है जो खासकर राजधानी दिल्ली में हुआ है। एक शख्स के अकाउंट से करीब करीब 50 लाख रुपए चले गए।

गलती क्या थी? उनकी गलती सिर्फ यह थी। उन्हें एक नंबर से कॉल आया उन्होंने वह कॉल उठा लिया वहां से कोई आवाज नहीं आई इधर से हेलो हेलो कर रहे थे और चंद सेकेंड के अंदर उनके अकाउंट से 50 लाख रुपया चला गया। यह बिल्कुल नई तरह का अपराध है अभी तक पुलिस इसके बारे में पता नहीं कर पाई है कि कौन सी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। ऐसा लगता है कि जिस शख्स ने इन्हें फोन किया उसके पास उनके फोन का रिमोट एक्सेस आ गया था और जब तक यह हेलो हेलो कर रहे थे इधर से कोई आवाज जा नहीं रही थी उतनी ही देर में खेल हो गया। क्योंकि उसे ट्रक के पास उनके फोन का रिमोट एक्सेस था उसका काम हो गया।

अब यह पुरानी बात हो चुकी है कि अपना ओटीपी शेयर मत करना आपको ठगने वाले अब एक कदम आगे निकल चुके हैं ऐसे में आपको भी तैयारी पक्की करनी होगी पहली बात तो यह है कि अगर अनजाने नंबर से फोन आ रहा है कोशिश कीजिए मत उठाइए उसको अगर जरूरी आपसे काम होगा तो आपको एसएमएस कर लेगा। आजकल व्हाट्सएप या टेलीग्राम में आपके दिल की धड़कन है क्योंकि आपका बैंक अकाउंट से लेकर आप किस मिलते हैं कहां जाते हैं कहां खाते हैं क्या खरीदने हैं क्या पहनते ओड़ते हैं किस क्या बातें चल रही है सब कुछ इस फोन को पता है और सोचिए किसी ने अगर इसका रिमोट एक्सेस ले लिया तो वह आपके साथ क्या-क्या कर सकता है।

बहुत सारे लोग तो आजकल पेटीएम पर गूगल पर वगैरह जो वॉलेट्स भी रखते है।
फोंन के पास हमारी वह जानकारी है जो शायद कई बार हमारे लाइफ पार्टनर हमारे माता-पिता को भी नहीं पता होती। सब कुछ जानता है यह फोन और सोचिए इसकी एक्सेस अगर किसी और को लग गई तो क्या होगा ।

पिछले कुछ समय के दौरान बहुत तेजी से साइबर अटैक्स के मामले बड़े हैं 2022 में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी जो यह बताती है कि इस दुनिया में हर 40 में सेकंड में अटैक हो रहा होता है और इनमें से 94% साइबर अटैक्स ऐसे हैं जो ईमेल के जरिए होते हैं और इस दुनिया की 64% कंपनी के सर्वर पर भी अटैक हुआ था। कुछ पहले एक अस्पताल से वीप्स का डाटा चोरी हो गया था जिनकी तादाद करीब 4 करोड़ के आसपास बताई जाती है। यानी हम इस तरह के हो रहे हैं वह कहीं न कहीं हमें अंदर से खोखला कर रहे हैं हमको खुद भी स्मार्ट बनना होगा।

इस समाचार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाइये उनको बताइए कि आपका फोन पर आ रही मिस कॉल भी आपका खाता खाली कर सकती है इसलिए बहुत जरूरी है कि आप सचेत रहें और अगर आपके साथ कुछ भी ऐसा होता है तुरंत पुलिस को सूचित करें क्योंकि आपकी जो गाढ़ी कमाई जो बैंक में है जिसका एक्सेस आपके फोन से होता है कहीं ऐसा न हो कि आपको कोई मिस कॉल देकर आपकी वह सारी कमाई चुरा ले।