Molestation in train: पद्मावत एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़, तीन आरोपितों में दो एयरफोर्स कर्मचारी, भेजे गए जेल

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शराब पीने के बाद महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपित तीन लोगों को जीआरपी जंक्शन ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों का मेडिकल करा सभी को जेल भेजा है।

जीआरपी के मुताबिक, बुधवार की रात तकरीबन एक बजे रेलवे कंट्रोल को किसी यात्री ने सूचना दी कि पद्मावत एक्सप्रेस के कोच एस-4 में कुछ यात्री शराब पीकर हंगामा, गाली-गलौज व महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे हैं। कंट्रोल से सूचना मिलते ही ट्रेन के जंक्शन पहुंचने से पहले ही आरपीएफ व जीआरपी जवान सक्रिय हो गए। ट्रेन के पहुंचते ही कोच में दिल्ली निवासी दीपक पाल, पंकज और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं दिल्ली का ही रहने वाले एक यात्री जो कि प्रतापगढ़ जा रहा था उसने तीनों के खिलाफ जीआरपी को लिखित तहरीर दी।

जीआरपी को दी तहरीर में बताया गया कि आरोपित यात्री दीपक पाल, प्रदीप और पंकज ने कोच में ही बैठकर शराब पीकर महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। जब उसने इस बात का विरोध किया तो तीनों यात्री गाली गलौज और मारपीट करने पर आमादा हो गए। यही नहीं उसके साथ भी अभद्रता व मारपीट की। जीआरपी ने आरोपित दीपक पाल, पंकज और प्रदीप के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करना, महिला यात्री से अश्लीलता, मारपीट और अभद्रता करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जीआरपी जंक्शन थाना प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह ने बताया कि यात्री की तहरीर पर तीनों आरोपित दीपक पाल, प्रदीप और पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों मूलरूप से अमेठी के रहने वाले हैं। जिसमें दीपक और पंकज एयरफोर्स में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। मेडिकल में सभी की शराब पीने की पुष्टि हुई है। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।