विधायक शहजिल इस्‍लाम के घर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा- पार्टी आपके साथ

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्‍लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने का मामला पूरे दिन चर्चा में रहा। क्षेत्रीय स्तर से संगठन का कोई भी पदाधिकारी शहजिल की मदद को आगे नहीं आया तो बात लखनऊ हाईकमान तक पहुंच गई। संकट की घड़ी में विधायक के अकेले होने की जानकारी पर प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल देर रात बरेली पहुंच गए। बरेली पहुंचते ही वह सीधे शहजिल इस्लाम के घर पहुंचे। बीडीए की पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। भरोसा दिलाया कि बिल्कुल भी परेशान न हो, पार्टी आपके साथ है।

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के बरेली आगमन को गुप्त रखा गया। वह अकेले ही शहजिल के घर पहुंचे। शहजिल ने बिंदुवार पूरा वाकया बताया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से भी बीडीए की कार्रवाई को गलत बताया। बाकायदा, दस्तावेज दिखाएं। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे कागज तैयार रखें। न्याय के लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी।

पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के विरुद्ध गलत कार्रवाई स्वीकार नहीं की जाएगी। वह करीब आधे घंटे विधायक के घर रुके। इससे पहले नरेश उत्तम पटेल ने एमएलसी चुनाव को लेकर बिजनौर व मुरादाबाद में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में उन्होंने एकजुट हाेकर प्रत्याशी के जीत के लिए लगने की बात कही। इधर, पार्टी के विधायक के विरुद्ध कार्रवाई का भी वह पूरा फीडबैक लेते रहे। अब वह शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरी रिपोर्ट सौपेंगे।

विधायक के पेट्रोल पंप पर की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट करके भी बीडीए की इस कार्रवाई को गलत बताया गया था। कहा गया था कि भाजपा प्रतिशोध के लिए कार्रवाई कर रही है।