IPL 2022: केएल राहुल से मिली हार के बाद रिषभ पंत ने बताया, उनकी टीम ने कहां पर कर दी गलती

# ## Game

(www.arya-tv.com) रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को आइपीएल 2022 के 15वें लीग मैच में केएल राहुल की लखनऊ के हाथों 6 विकेट से हार मिली। ये दिल्ली की पिछले तीन मैचों में दूसरी हार थी और ये टीम 2 अंक के साथ सातवें नंबर पर है तो वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चार में से अपने तीन मैच जीते हैं और 6 अंक के साथ ये टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली ने इस मैच में 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए थे और इसके जवाब में लखनऊ ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली। आयुष बदोनी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई तो वहीं डिकाक ने 2 छक्के व 9 चौकों की मदद से 80 रन की शानदार पारी खेली।

दिल्ली को मिली इस बार के बाद टीम के कप्तान रिषभ पंत ने कहा कि जब इस तरह से ओस होती है तो आप शिकायत नहीं कर सकते, लेकिन एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमने 10-15 रन कम बनाए। अंत में आवेश खान और जेसन होल्डर ने हमें रोका और इसका क्रेडिट उन्हें जाता है। हम मैच के 40वें ओवर तक अपना पूरा सौ फीसदी देने की बात कर रहे थे चाहे कुछ भी हो जाए। पावरप्ले ठीक था, लेकिन हमें कोई विकेट नहीं मिला। हमारे स्पिनर्स ने बीच के ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अंत में हम 10-15 ओवर कम थे।

लखनऊ के खिलाफ इस मैच में दिल्ली की टीम ने 149 रन बनाए थे जिसमें ओपनर पृथ्वी शा ने 34 गेंदों पर 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली थी। वहीं डेविड वार्नर ने सिर्फ 4 रन बनाए थे जिसने इस सीजन में दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेला था। वहीं रिषभ पंत ने नाबाद 39 रन जबकि सरफराज खान ने नाबाद 36 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया था। पंत ने साफ तौर पर कहा कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए और इसकी वजह से ही उन्हें हार मिली।