BCCI ने महिला क्रिकेटर्स के लिए घर पर ही RT-PCR टेस्ट की व्यवस्था कराई

Game

(www.arya-tv.com)BCCI ने सभी महिला क्रिकेटर्स के घर पर RT-PCR टेस्ट की व्यवस्था कराई है। साथ ही मुंबई तक पहुंचने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की भी व्यवस्था की है। सभी महिला क्रिकेटर्स को 19 मई तक मुंबई में बायो-बबल में एंट्री करने को कहा गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का पुरुषवादी रवैया सामने आया है। भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। बोर्ड ने पुरुष खिलाड़ियों से पता पूछ-पूछ कर कोरोना टेस्ट कराया है। एक खिलाड़ी का तीन-तीन बार टेस्ट हो रहा है। वहीं महिला खिलाड़ियों से कहा गया कि वे खुद टेस्ट कराएं और रिपोर्ट साथ लेकर आएं तभी उन्हें बायो बबल में एंट्री दी जाएगी।

महिला और पुरुष टीम की 19 मई तक बबल में एंट्री
महिला टीम को 19 मई तक बायो-बबल में एंट्री करने को कहा गया है। वहीं, इससे पहले BCCI ने मेन्स टीम को भी 19 मई तक मुंबई में क्वारैंटाइन होने को कहा था। बोर्ड ने खिलाड़ियों के मुंबई पहुंचने से पहले उनके घर पर ही कोरोना जांच की व्यवस्था की है, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड जाने वाले परिजनों की भी जांच होगी। बबल में एंट्री के वक्त भी बोर्ड ही पुरुष खिलाड़ियों की जांच कराएगा।