अल्पसंख्यक महिलाओं को मानव विकास एवं सेवा संस्थान द्वारा प्रशिक्षित किया गया

Lucknow
  • महिलाओं का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
  • नई रोशनी कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक महिलाओं को मानव विकास एवं सेवा संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
  • 175 अल्पसंख्यक महिलाओं को सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षित किया गया

(www.arya-tv.com)प्रशिक्षण विकास खण्ड सरोजनी नगर के ग्राम बदाली खेड़ा, बिजनौर, रुस्तम विहार एवं सदरौना मे आयोजित किया गया। जिसके द्वारा 175 अल्पसंख्यक महिलाओं को सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण निर्धारित 9 माड्यूल यथा महिलाओं में नेतृत्व विकास, शैक्षिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, स्वच्छ भारत, वित्तीय साक्षरता, जीवन कौशल, महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं डिजिटल साक्षरता, सामाजिक एवं व्यवहार के लिए वकालत, कोरोना महामारी आदि विशयों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी ।

प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर संस्था के निदेशक अभय सिंह व मुख्य अतिथि के रुप में सभी ग्राम प्रधान व सभासद आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। निदेशक महोदय द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही महिलाओं को आत्मनिर्भरता की जानकारी देते हुए उन्हे स्वयं सहायता समूह बनाने एवं उसका संचालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं में जो नेतृत्व की भावना जागृत हुई है उसे बहुत ही सराहनीय पाया। प्रतिभाग कर रही सबा परवीन ने मुख्य अतिथि को प्रशिक्षण से लाभार्थियों के जीवन में आए रचनात्मक परिवर्तन के बारे में बताया तथा यह कहा कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान जीवन कौशल, साफ—सफाई व गृह बजट आदि को बनानेे की जानकारी प्रदान की गयी तथा साथ में प्रशिक्षण किट (बैग, पेन, नोट पैड, प्रशिक्षण साहित्य , संदर्भ पुस्तिका दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान सभी महिलाओं को 100 रूपये प्रतिदिन की दर से 6 दिन हेतु कुल 600 रूपये का प्रशिक्षण भत्ता पी0 एफ0 एम0 एस0 द्वारा उक्त प्रशिक्षणार्थियों के बैंक खातों में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान नितेश बाजपेई (परियोजना समंवयक, राम बहादुर सिंह (प्रशासनिक अधिकारी, मोतीलाल वर्मा, वैशाली सिंह, स्तुति श्रीवास्तव, रोमा सिंह, नगमा अहमद, फौजिया, सौम्या आदि लोग उपस्थित रहे।