कोरोना से 20 फीसदी संक्रमितों के गुर्दे हो रहें खराब, सर्वे में हुआ ये खुलासा

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) कोरोना काल के चलते इस बार वर्ल्ड किडनी डे (11 मार्च) की थीम ‘गुर्दा बीमारी के साथ अच्छी तरह जीओ’ रखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का जोर सबसे अधिक गुर्दे की सेहत पर है। कोरोना का हमला गुर्दे पर भी हुआ है। कोरोना संक्रमितों में 20 फीसदी के गुर्दों में खराबी आई है।

इसकी दवा खाने से पांच फीसदी रोगियों के गुर्दे खराब हुए हैं। मतलब कोरोना काल में गुर्दा रोगियों की संख्या में 25 फीसदी इजाफा हुआ। कानपुर किडनी फाउंडेशन के सर्वे में यह खुलासा हुआ है। कुछ रोगियों के गुर्दा रोग दबा हुआ था और कोरोना संक्रमण के बाद उभर आया।

कानपुर किडनी फाउंडेशन ने यह सर्वे 848 कोरोना संक्रमितों पर किया है। इनमें 40 फीसदी लोगों की किडनी पहले से खराब थी। कोरोना संक्र मण के बाद उनका सीरम क्रेटेनिन डेढ़-दो मिलीग्राम से बढ़कर चार मिलीग्राम तक पहुंच गया। इन रोगियों को डायलिसिस की जरूरत अधिक पड़ी। इसके अलावा रेमडेसिविर खाने से भी रोगियों के गुर्दों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।