उपचुनाव को लेकर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी के साथ अन्य प्रभारियों ने की समीक्षा

Gorakhpur Zone UP
देवरिया।(आरएनएस ) विधानसभा देवरिया में होने वाले उपचुनाव को देखते हुये उपचुनाव के तीनों प्रभारी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी,प्रदेश मंत्री त्रयम्बकनाथ त्रिपाठी,क्षेत्रीय महामंत्री देवेन्द्र यादव सोमवार की सायं 3 बजे औरा चौरी कार्यालय पर पहुचे जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।इसके बाद देवरिया विधानसभा के मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी और देवरिया विधानसभा के जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि आप सभी विधानसभा के जिम्मेदार कार्यकर्ता है।देवरिया विधानसभा का उपचुनाव भाजपा जीते इसके लिये आप लोग लोगो से सम्पर्क में रहे।केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लोगो को बताये।भाजपा की सरकार ने जो भी चुनाव में वादा किया था उसे पूरा कर रही है।अनुच्छेद370 को समाप्त करना हो,तीन तलाक पर कानून बनाना हो,राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है ये सब ऐसे वादे थे जिसे भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरा किया।उज्ज्वला की तहत गरीबों के घर गैस पहुचाया,किसानों को किसान सम्मान निधि दिया ऐसे बहुत सारे काम केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग के लोगो के भले के लिये कर रही है।भाजपा सरकार के विकास कार्यो और कार्यकर्ताओं के मेहनत के बल पर भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से इस उपचुनाव को जीतेगी।
प्रदेश मंत्री त्रयम्बकनाथ त्रिपाठी ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा भारी मतों से कैसे जीते इसके लिये आप सभी को काम करना है।बूथों पर आप सभी सम्पर्क करें,बूथ और बूथ समितियों के लोगो से रोज मिलना जुलना जारी रखते हुये केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं को बताये।ताकि आम लोगो तक इन कामो को पहुचाया जा सके।प्रदेश,क्षेत्र और जिले के पदाधिकारी मण्डल,सेक्टर और बूथ तक रोजाना सम्पर्क में रहे।
क्षेत्रीय महामंत्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आपसी सम्पर्क,आपसी समन्वय और भाजपा की सरकारों द्वारा कराये गये कार्यो की वजह से हम ये चुनाव जीतेंगे।आप सभी इस चुनाव के सेनापति है,आप सभी के नेतृत्व में ये चुनाव हम लोग जीतेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह,सज्जन मणि त्रिपाठी,श्रीनिवास मणि, प्रमोद शाही,हेमंत मिश्रा, निर्मला गौतम,अम्बिकेश पाण्डेय,सतेन्द्र मणि,रतनपाल सिंह,संजय सिंह,रमेश सिंह,संजय पाण्डेय,राजन यादव,जितेंद्र सिंह,बृजेश गुप्ता रहे।