बच्चों की सुरक्षा में चाइल्ड लाइन की भूमिका महत्वपूर्ण: एसपी हेमराज मीणा

Gorakhpur Zone UP
बस्ती। स्वास्थ्य, चाइल्ड लाइन, एचआईवी एड्स, सुरक्षित गर्भ समापन  आदि के क्षेत्र में सक्रिय ग्रामीण विकास सेवा समिति का 25वां वर्षगांठ मालवीय रोड़ स्थित एक मैरेजहाल में मनाया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने चाइल्ड लाइन के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि यह सकारात्मक पहल है।उप-जिलाधिकारी, बस्ती सदर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, ने दीप प्रज्जवलित कर संस्था की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संस्था के सचिव रामललित यादव ने योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बुज कुमार ने संस्था के द्वारा किये गये कार्यों एवं संस्था द्वारा संचालित सभी परियेाजनाओं की संक्षिप्त जानकारी को साझा किया। पुलिस अधीक्षक ने चाइल्ड लाइन 1098 के कार्यकर्ताओं के कार्यो की सराहना की और कहा कि चाइल्ड लाइन ही एक ऐसा माध्यम है जिससे जरूरत मंद बच्चों को मद्द मिल सकती है।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती एवं उप-जिलाधिकारी, बस्ती सदर ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि द्वारा ग्रामीण स्तर पर स्वयं सहायता समूह संयुक्त देयता समूह के सदस्यों को जोडकर उनकी आय को बढाने का यह प्रयास सराहनीय। संस्था की ओर  से मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि उप-जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संस्था में कार्यरत एवं संस्था द्वारा संचालित परियोनाओं को सहयोग करने वाले पदाधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, उप-जिलाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक बडौदा यू.पी. बैंक द्वारा महिला थाना प्रभारी शीला यादव, ए.एच.टी.यू. प्रभारी जितेन्द्र यादव, आर.पी.एफ. प्रभारीे नारेन्द्र यादव, चाइल्ड लाइन की शबनम गौतम, प्रियंका चौधरी, रवी सिंह, चन्दन शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की डा0 रश्मी श्रीवास्तव, अखिलेख सिंह, ममता पाठक, शिवानी श्रीवास्तव, राजेश कुमार, लिंक वर्कर स्कीम की मनीषा, सोनी, शीतल देवी, उमेश चौधरी, श्रवण कुमार एवं मोहम्मद असरफ को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे दौरान ममता प्रजापति, नीलम सिंह, माया देवी उमंग यादव की भी भूमिका अहम रही।