परिवार संग छुट्टी मना रहे थे मंत्री जी, बेटों ने सरकारी फोन से कर दिया ‘कांड’, पिता को गंवानी पड़ गई कुर्सी

# ## International

(www.Arya Tv .Com) भारत में किसी मंत्री द्वारा वीआईपी तरीके से पूरे ठाठ बाट के साथ जीवन बिताने का चलन नया नहीं है लेकिन यूरोप के देश स्‍कॉटलैंड में एक मंत्री की यही आलीशान जिंदगी उनकी कुर्सी की दुश्‍मन बन गई. बेटों ने सरकारी फोन से जो किया उसके बाद पिता के पद से त्‍यागपत्र देने के बाद जाकर ही यह पूरा मामला शांत हुआ. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि स्‍कॉटलैंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री माइकल मैथेसन के मोबाइल का बिल इतना भारी भरकम आ गया कि जिस किसी ने भी उसे देखा तो उसके होश उड़ गए.

स्वास्थ्य सचिव माइकल मैथेसन के आधिकारिक आईपैड पर लगभग £11,000 ($13,855) यानी 11.50  लाख रुपये का बिल आ गया. यह बिल डेटा रोमिंग चार्ज के रूप में आया. जब उनके बिल की राशि सामने आई तो हर कोई हैरत में पड़ गया कि आखिर मंत्री जी ने डेटा रोमिंग का ऐसा कौन सा इस्‍तेमाल कर दिया जो बिल इतना भारी भरकम हो गया. मीडिया में खबरे आने के बाद से ही विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. चार सप्‍ताह तक दबाव झेलने के बाद आज मंत्री जी ने पद से इस्‍तीफा दे दिया.

किस वजह से आया इतना बड़ा बिल?
डेटा रोमिंग का इतना बड़ा बिल उस वक्‍त का है जब पूर्व मंत्री अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टियों पर मोरक्को में थे. टैक्‍सपेयर के पैसों से इस खर्च का भुगतान किया जाना था. मामले ने तूल पकड़ा तो मैथेसन ने बाद में कहा कि वह इस बिल का भुगतान स्वयं कर देंगे. हालांकि इससे भी मामला शांत नहीं हुआ. अब उन्‍हें इस पूरे प्रकरण पर इस्‍तीफा देना पड़ा. स्कॉटिश संसद में एक भावनात्मक बयान में उन्होंने स्वीकार किया कि उनके किशोर बेटों ने फुटबॉल देखने के लिए डिवाइस का इस्तेमाल किया था. £11,000 में से, लगभग £7,000 के बिल का इस्‍तेमाल केवल 2 जनवरी, 2023 को हुआ.