उत्तर प्रदेश में बड़ रही ठंड, दिन में ​धूप शाम को गलन

# ## Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में लगातार बड़ रही ठंड से काम करने में लोगो का हो रही दिक्कत जिससे लोगो को ​आग का सहारा लेना पड़ रहा है। यूपी में ठंड के आगमन से एक प्रकार से बहुत ही खूबसूरत और सुहाना मौसम भी देखने को मिल रहा है। इसी के साथ यूपी में सुबह 8 बजे चमचमाती धूप देखने को मिलती जोकि शीतऋतु के मौसम में बहुत ही कम सूर्य भगवान के दर्शन होते है।

ठंड के मौसम में लखनऊ का नजारा बहुत ही मनभावन होता है यहां ठंड के इस मौसम का नजरिया देखने के लिए पार्यटक आते है और यूपी की खूबसूरती को परखते है

 उत्तर प्रदेश में बढ़ती शीत लहर को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए इसकी व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी डीएम को रैन बसेरों की स्थापना व निरीक्षण का निर्देश दिया।

कहा कि डीएम गोवंशीय आश्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का साप्ताहिक सत्यापन व स्थलीय निरीक्षण भी सुनिश्चित कराएं। ठंड से किसी भी गोवंशीय की मृत्यु नहीं होनी चाहिए तथा उनके लिए पर्याप्त शेड, भूसा, चारा, पानी व इलाज के पुख्ता बंदोबस्त रहें। इसमें कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।