पहाड़ों की बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई वाराणसी की ठंड, शीतल​हर ने बंद कराए स्कूल

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। आठ से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने से दिन में धूप का असर नहीं दिख रहा है। शाम को गलन और बढ़ जा रही है। बुधवार सुबह धूप निकली मगर ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार रही।

मंगलवार की तुलना में अधिकतम तापमान में दशमलव चार डिग्री सेल्सियस की कमी और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन ठंड  से राहत नहीं मिली है। जिला प्रशासन के अनुसार मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में ठंड बढ़ने और शीतलहर के प्रकोप की आशंका जताई है।

मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में लगातार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी है। इस वजह से ही ठंड अधिक लग रही है। अभी तीन चार दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मंगलवार को 21.2 और न्यूनतम तापमान 5.2 से बढ़कर मंगलवार को 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

स्कूल ​हुए बंद
मौसम विभाग ने भी अगले 3-4 दिनों तक भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है, जिसके कारण तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसको देखते हुए वाराणसी जिले में इंटर तक के सभी स्कूल दो दिन तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के विद्यालय दो दिन 23 और 24 दिसंबर को बंद रहेंगे। इधर, 25 दिसंबर को क्रिसमस  और अगले दिन रविवार को अवकाश होने की वजह से लगातार चार दिनों तक का अवकाश स्कूलों में होने जा रहा है।