लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन, जानिए कहां होगा वितरण

Lucknow

(www.arya-tv.com) प्रदेश सरकार की ओर से विद्यार्थियों कोtablet/smart distributionफोन दिये जाने है जिसकी तैयारियां पूरी की जा चूकी हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले 6,376 विद्यार्थियों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन दिया जाएगा। यह सभी स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हैं। समारोह में शामिल होने के लिए इन विद्यार्थियों से गूगल एप के जरिए विश्वविद्यालय का एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। उसी पर निर्देश दिए जाएंगे।

लवि के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में स्नातक व परास्तक के विभिन्न विषयों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। इसके लिए पहले ही विश्वविद्यालय परिसर के उन सभी विद्यार्थियों का डेटा जमा कर दिया गया है, जिन्होंने अपनी सेमेस्टर फीस का भुगतान किया है। ऐसे 6276 विद्यार्थी हैं।

समारोह में शामिल होने से पहले उनकी स्वीकृति अनिवार्य की गई है। इसलिए विद्यार्थियों से गूगल फार्म भरवा कर स्वीकृति मांगी गई। करीब छह हजार ने समारोह में उपस्थित होने की मंजूरी दे दी है। छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि वे लखनऊ विश्वविद्यालय का एप डाउनलोड कर लें। उस पर समारोह में शामिल होने संबंधी नोटिफिकेशन 23 दिसंबर को जारी किया जाएगा। प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपना पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है।

इन पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी पाएंगे लाभ : बीए, बीए आनर्स, बीबीए, बीकाम, बीकाम आनर्स, बीएससी बायोलाजी ग्रुप, बीएससी मैथ्स ग्रुप, बीवोक रेनेवेबल एनर्जी, बीसीए, एलएलबी पांचवे सेमेस्टर, एमबीए पांच वर्षीय नवें सेमेस्टर, बीएफए, बीवीए और इंजीनियरिंग सातवें सेमेस्टर, एलएलबी पांच वर्षीय नवें सेमेस्टर, बीएड, एमपीएड, एलएलएम, एमए, एमकाम, एमपीएड, एमएससी, मास्टर्स, एमबीए, एमवीए तीसरे और शास्त्री पांचवा सेमेस्टर।