जब रोहित शर्मा ने चौके-छक्कों में की डील, जानें क्या है इसके पीछे का राज

# ## Game

(www.arya-tv.com) आप सभी को पता ही होगा कि जब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जब भी आग उगलता है तो फिर उसे शांत करना आसान नहीं है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने की बात हो या फिर वनडे क्रिकेट में ही तीन दोहरे शतक लगाने की बात हो। रोहित शर्मा को खामोश करना कठिन है। ऐसा ही एक कमाल रोहित शर्मा ने आज ही के दिन साल 2017 में 22 दिसंबर को किया था, जब उन्होंने एक विश्व रिकार्ड बनाया था।

जब रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सबसे तेज शतक जड़ने का विश्व रिकार्ड बनाया था। हालांकि, ये विश्व रिकार्ड संयुक्त रूप से उनके नाम है, क्योंकि उसी साल साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने भी 35 गेंदों में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। मिलर के दो महीने बाद रोहित शर्मा ने भी 35 गेंदों में शतक जड़ा था।

हिटमैन रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े थे। अपनी पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने शतक जड़ दिया था। रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दूसरा शतक था। इसके बाद उन्होंने दो और शतक इस प्रारूप में जड़े हैं। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं, इंदौर में हुए इस मैच की बात करें तो भारत ने इसे 88 रन से जीता था।