प्रबुद्ध सम्मेलन में महापौर संयुक्ता भाटिया ने रखा विगत 5 वर्षों में बदलते लखनऊ का रिपोर्ट कार्ड

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

(www.arya-tv.com)महापौर संयुक्ता भाटिया ने प्रबुद्ध सम्मेलन में जनता के बीच अपने 5 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए कहा कि लखनऊ की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगी की उनके सहयोग से लखनऊ को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 में भारत के सभी शहरों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है यानी आप अपना लखनऊ नंबर एक बन गया जिस पर हमें डेढ़ करोड़ रुपए का पुरस्कार राशि भी प्राप्त हुई। यहां ट्रिपल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्य का ही परिणाम है। इसके लिए प्रधानमंत्री,रक्षामंत्री,मुख्यमंत्री और हमारे मंत्रियों सहित लखनऊ के सभी विधायकों, कार्यकर्ताओं और आप सब का आभार जताती हूँ। स्वच्छता रैंकिंग में लखनऊ ने 5 वर्षो में 269वें पायदान से लंबी छलांग लगाते हुए 17वें पायदान की रैंकिंग प्राप्त की। स्वच्छ वायु रैंकिंग में देश में नंबर वन बने। पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत गरीब रेहड़ी पटरी दुकानदारों को दस हज़ार रुपये का लोन देने के मामले में हम पूरे देश में नंबर वन पर है। मुंबई के प्रख्यात बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम का 200 करोड़ रुपए के बांड जारी कराकर हमने लखनऊ का डंका विश्व के आर्थिक जगत में बजाया है। इससे हमारी छवि वैश्विक स्तर पर सुधरी है। लखनऊ ने देश में होने वाले रैंकिंग में विगत 5 वर्षों से लगातार अवार्ड प्राप्त किए हैं यह हमारी सुधरती व्यवस्था को दिखाता है। जहां एक और भारत के रक्षा मंत्री और हमारे सांसद  राजनाथ सिंह  ने लखनऊ को बहुत सौगातें दी हैं उन्होंने लखनऊ को पुलों का शहर बना दिया है लखनऊ में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कई कार्य किए हैं वहीं नगर निगम द्वारा हम मूलभूत सुविधाओं के साथ ही लखनऊ का “इज ऑफ लिविंग स्टैंडर्ड” को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इज ऑफ लिविंग स्टैंडर्ड दिखाएगा लखनऊ रहने के लायक कितना अच्छा शहर है।

विगत 5 वर्षों में नगर निगम लखनऊ ने विकास के नए कीर्तिमान को स्थापित किया है। नगर निगम के द्वारा विगत 5 वर्षों से हमने 25 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया है। दो हज़ार के आसपास अवैध दूध डेयरीयों को बाहर किया है। कई कल्याण मंडप और सामुदायिक केंद्रों का निर्माण हुआ है साथ ही 740 में से 630 खुले कूड़ा घरों के समाप्त कर हमने वहां फुलवारी विकसित की है। दस हज़ार से अधिक खाली प्लांटों से कूड़े को हटवाया है शहर के प्रमुख बाजारों में नाइट स्लीपिंग कार्य भी हो रहा है और अत्याधुनिक मशीन द्वारा रोड की सफाई हो रही है। 600 से अधिक गाड़ियों से प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है शहर के विभिन्न स्थानों पर 84 कॉम्पेक्टर लगाए गए हैं और 20 अंडरग्राउंड बिन भी लगाए गए।

महापौर ने आगे कहा कि विगत 5 वर्षों में हमने जनता पर कोई भी नए कर का बोझ नहीं डाला है और नाही गृहकर को बढ़ाया है। ओटीएस योजना के माध्यम से हमने जनता के बकाए 48 करोड़ के ब्याज को माफ कर जनता को ब्याज के मकड़जाल से मुक्ति दिलाई है। स्वगृहकर प्रणाली को ऑनलाइन कर दिया है जिससे आप मात्र 10 मिनट में अपने घर का म्यूटेशन कर सकते हैं और आप खुद तय कर सकते हैं कि कितना आप पर कितना टैक्स बनता है। इससे आपको बेवजह नगर निगम को चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है। विगत 5 वर्षों में तीन नई गौशालाओं का निर्माण भी किया गया । अपना शहर ओडीएफ़ प्लस प्लस हो गया है। 12 हजार से अधिक व्यक्तिगत शौचालय, 4 सौ से अधिक सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय, 96 एसी/डीलक्स शौचालय, 1 हजार से अधिक यूरिनल, महिलाओं के लिए 74 पिंक टॉयलेट का निर्माण किया गया है। लखनऊ वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का उद्देश्य लखनऊ नगर निगम द्वारा लगभग 37 हज़ार नए घरों को पानी की पाइप लाइन से जोड़ा गया है शहर भर में 75 हज़ार मीटर की सीवर पाइप लाइन बिछाई जा रही है 13 नए बड़े नलकूपों की स्थापना के साथ 42 नलकूपो को रिबोर किया गया है।

महापौर ने आगे कहा कि विगत 5 वर्षों में 2 लाख से अधिक एलईडी लाइटें लगाई गयी है। 5 सौ हाइमास्ट और 4 हज़ार पोल लगाए गए। 5 हज़ार खम्बो पर एलईडी स्ट्रिप लाइटें लगाकर जगमग किया गया, जिससे आपको लखनऊ में लंदन जैसा अनुभव होता है। कोरोना काल मे हमने आठ कम्युनिटी किचन स्थापित करके लगभग अस्सी हजार भोजन पैकेट प्रतिदिन वितरित किए हैं। 110 बड़े टैंकरों और 600 छोटी सैनिटीजेशन की मशीनों द्वारा हमने प्रत्येक घर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया। ऐसा कोई घर नहीं बचा जहां हमने सैनिटीजेशन का कार्य न कराए हो।

महापौर ने आगे कहा कि विकास कार्य और किए गए कार्यों की सूची लंबी है और अभी बहुत से काम करना बाकी है। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं देश, प्रदेश और लखनऊ में ट्रिपल इंजन की सरकार आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है। हम लखनऊ को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।