महापौर ने किया जोन 7 का औचक निरीक्षण, लापरवाही बरतने वालों पर दिए गए कार्यवाही के निर्देश

Lucknow
  • महापौर ने किया जोन 7 का औचक निरीक्षण, लापरवाही बरतने वालों पर दिए गए कार्यवाही के निर्देश

महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व जोन 7 का औचक निरीक्षण कर स्थलीय जायजा लिया गया। यथास्थिति का जायज़ा लेने के क्रम में आज लोहिया नगर, शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड, इंदिरा नगर वार्ड, इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तमाम अनियमित्ताएं पाई गयीं। जिसमें नाले की सफ़ाई संतोषजनक न पाए जाना, साफ सफाई व्यवस्थाएं सुदृण न होना इत्यादि शामिल हैं। इस पर महापौर द्वारा जिम्मेदार अधिशाषी अभियंता विजेंद्र पाल, सहायक अभियंता तथा संबंधित अवर अभियंता के ख़िलाफ़ कार्यवाही किये जाने हेतु नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को निर्देशित किया गया।

वहीं शंकारपूर्वा द्वितीय के आदिल नगर वृद्धाश्रम के नजदीक एक नाले की सफाई के संबंध में अधिशासी अभियंता जो यह नहीं बता सके कि वह नाले की सफाई अभियंत्रण विभाग द्वारा की जा रही अथवा आरआर विभाग द्वारा, उनके ऊपर भी कार्यवाही के निर्देश दिये गये

वहीँ संबंधित ठेकेदारों जिनके द्वारा इन नालों के निर्माण इत्यादि का कार्य संतोषजनक नहीं किया हुआ पाया गया उनके विरुद्ध भी कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर पार्षद राकेश मिश्रा , पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी , पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी , अपर नगर आयुक्त ललित कुमार सहित जोन -7 के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।