मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने औचक निरीक्षण किया

Lucknow
  • मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने औचक निरीक्षण किया

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज लक्ष्मण मेला सीवेज पंपिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण सिविल कार्य शतप्रतिशत पूर्ण पाया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने उपस्थित सबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीवेज पम्पिंग स्टेशन की क्रियाशीलता कि एक बार पुनः जांच कर ली जाए। क्योंकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन की क्लीनिंग अच्छे से कराने के उपरान्त पाइपलाइन की चेकिंग भी कराया जाना सुरक्षित किया जाए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस पंपिंग स्टेशन से 10 वार्ड कवर किया गया है। उन्होंने जलकल के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीवेज पंपिंग स्टेशन की क्रियाशीलता की चेकिंग के उपरांत नगर निगम को हैंडओवर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिसका संचालन नियमित रूप से नगर निगम द्वारा कराया जाए।