महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देगी Maruti Suzuki Jimny, ये है कीमत

Technology

(www.arya-tv.com) साल 2020 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान Maruti Suzuki ने अपनी 4X4 एसयूवी Jimny को पेश किया था। आपको बता दें कि जिम्नी एक ऑफ-रोडर एसयूवी है जो कंपनी की आइकॉनिक Gypsy SUV पर आधारित है। इस एसयूवी को खराब रोड कंडीशंस में भी आसानी से चलाया जा सकेगा। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि Maruti Suzuki Jimny को महिंद्रा थार से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में इस एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि कई मौकों पर इसे टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जाता रहा है जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में जल्द ही इस एसयूवी की लॉन्चिंग की जा सकती है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो भारत में लॉन्च की जाने वाली Jimny में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। ये इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। ये इंजन 104bhp की मैक्सिमम पावर और 138nm का पीक टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं यह वर्तमान में मौजूद जिमी सिएरा से साइज में अधिक लंबी होगी। इसके डायमेंशन की बात करें तो लंबाई 3550 मिमी, चौड़ाई 1645 मिमी और ऊंचाई 1730 मिमी होगी।

इस एसयूवी को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, ऐसे में लॉन्चिंग के समय ही इसकी कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी पता चल पाएगी।