स्कोडा की नई कार Kushaq को कल किया जाएगा पेश, Hyundai Creta को देगी टक्कर

Technology

(www.arya-tv.com) स्कोडा भारत में कल अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी कुशाक को पेश करने जा रही है। इस कार को पहली बार बीते वर्ष ऑटो एक्सपो में विज़न इन (Vision IN) कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था।

बता दें, यह ब्रांड की पहली मेड-इन-इंडिया SUV होगी। जिसे फॉक्सवैगन समूह के MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि कुशाक को 95 प्रतिशत तक भारत में तैयार किया गया है।

सेगमेंट में होगा सबसे लंबा व्हीलबेस: Skoda Kushaq के डिजाइन और इंटीरियर का कंपनी ने कुछ पहले स्केच जारी किया हैं। जिसके स्टाइल में काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल (Vision IN) की झलक दिखई देती है। इसके फ्रंट में पारंपरिक ग्रिल, बड़े एयर इंटेक, 17 इंच के अलॉय व्हील, बॉडी प्लास्टिक क्लैडिंग, ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड ब्लिंकर और रूफ रेल की सुविधा दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा कुशाक की लंबाई लगभग 4.25 मीटर होगी और यह अपने सेगमेंट के सबसे बड़े 2,651 मिमी के व्हीलबेस पर चलेगी। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इसका कैबिन स्पेस और बूट स्पेस भी सेगमेंट में अव्वल होगा।

मिल सकते हैं ये फीचर्स: एक्सटीरियर की तरह ही कुशाक का इंटीरियर भी कॉन्सेप्ट वर्जन से मेल खाता है। इसके कैबिन में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑरेंज ट्रिम एलिमेंट्स के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड, एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल को शामिल किया गया है।

इसके अलावा एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटीए अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसमें बतौर सुरक्षा फीचर्स छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और एक रियर-व्यू कैमरे को भी दे सकती है।

सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ होगी पेश: Skoda Kushaq को दो टर्बो इंजन 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर के साथ उतारा जाएगा। यानी यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन से लैस होगी। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। हालांकि छोटे इंजन के साथ वैकल्पिक तौर पर 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी शामिल होगा। वहीं बड़े इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी के साथ जोड़ा जा सकता है।