अक्षय कुमार स्टारर ‘राम सेतु’ के साथ भारत में फ़िल्म निर्माण में उतरा प्लेटफॉर्म

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) मंगलवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने बड़ा एलान किया। प्लेटफॉर्म अब भारत में बनने वाली उन फ़िल्मों के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएगा, जो सीधे सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं।

इसकी शुरुआत अक्षय कुमार की फ़िल्म राम सेतु के साथ हो रही है, जिसका प्राइम वीडियो ने केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट और लायका प्रोडक्शंस के साथ मिलकर सह-निर्माण करने की घोषणा की है। अमेज़न प्राइम वीडियो सह-निर्मित यह पहली फ़िल्म होगी, जो प्लेटफॉर्म से पहले सीधे सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

राम सेतु अक्षय कुमार की महत्वाकांक्षी फ़िल्म है, जिससे डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर जुड़े हैं। फ़िल् में जैकलीन फ़र्नांडिस और नुसरत भरूचा अहम किरदारों में नज़र आएंगे। डॉ. द्विवेदी ने अक्षय को यशराज बैनर की फ़िल्म पृथ्वीराज में निर्देशित किया है, जो इस साल दिवाली पर रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म की शूटिंग का मुहूर्त 18 मार्च को अयोध्या में किया जाएगा।

राम सेतु का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने तेरे बिन लादेन और परमाणु जैसी चर्चित फ़िल्में डायरेक्ट की हैं। राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जिसकी कहानी भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की जड़ों को टटोलने पर आधारित है।

सुपरस्टार अक्षय कुमार के नेतृत्व वाली फिल्म की स्टार कास्ट जबर्दस्त है तथा उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा की केंद्रीय भूमिका है। राम सेतु अगले साल सिनेमाघरों में आएगी, जिसके बाद यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

अक्षय कुमार इस एसोसिएशन से काफ़ी उत्साहित हैं। एक स्टेटमेंट में एक्टर ने कहा- “राम सेतु की कथा उन चुनिंदा विषयों में शामिल है, जिन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है और मेरे मन में कौतूहल जगाया है। यह कथा शक्ति, शौर्य और प्रेम का प्रतिनिधित्व करती है

तथा उन ख़ास भारतीय मूल्यों को प्रस्तुत करती है, जिनसे हमारे महान देश के नैतिक और सामाजिक ताने-बाने का गठन हुआ है। राम सेतु अतीत, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के बीच का एक पुल है। मैं भारतीय विरासत के एक महत्वपूर्ण हिस्से की कहानी सुनाने को लेकर बेहद उत्सुक हूं, विशेष रूप से युवाओं को यह कथा सुननी ही चाहिए।”

इस नई शुरुआत पर अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट हेड और निदेशक विजय सुब्रमण्यम ने कहा कि हम एक ऐसी फ़िल्म के साथ सह-निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए खुश हैं, जो हमारी भारतीय विरासत को उजागर करती है। वहीं, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक एवं सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने अमेज़न और अक्षय कुमार के साथ जुड़ाव पर ख़ुशी ज़ाहिर की।