जल्द लॉन्च होगी मारुति ब्रेजा CNG:8.74 लाख-13.05 लाख हो सकती है कीमत

# ## Technology

(www.arya-tv.com)  मारुति सुजुकी ब्रेजा SUV को 2016 में पेश किए जाने के बाद पहली बार दो फ्यूल ऑप्शन मिलेंगे। इस SUV को शुरू में केवल डीजल मॉडल में पेश किया गया था और फिर 2020 में इसे बंद कर पेट्रोल इंजन में पेश किया गया। अब, मारुति सुजुकी इसे फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश करने वाली है। यह देश की पहली SUV होगी जो फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आएगी।

ब्रेजा में अर्टिगा CNG का इंजन मिल सकता है
मारुति ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ब्रेजा CNG की डिटेल्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंटरनेट पर लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि ब्रेजा CNG उसी 1.50 लीटर के15सी डुअलजेट इंजन के साथ आएगी जो अर्टिगा CNG में भी मिलता है। इसका मतलब है कि ब्रेजा पेट्रोल के 100hp की तुलना में इसमें केवल 87hp का पावर मिलेगा।

8.74 लाख-13.05 लाख हो सकती है कीमत
ब्रेजा पेट्रोल मैनुअल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख से शुरू होती है और 12.30 लाख का सबसे महंगा वैरिएंट है। CNG-ऑपरेटेड वैरिएंट की कीमत लगभग 75,000 ज्यादा होने की संभावना है। मतलब ब्रेजा CNG MT की कीमत 8.74 लाख-13.05 लाख के बीच हो सकती है।

एक्सटीरियर डिजाइन
इस एसयूवी में नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन C-आकार के LED DRL हैं। वहीं नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और LED टेललैंप भी है। कंपनी ने इस SUV को 9 कलर स्कीम में पेश किया है। वहीं इसमें अपडेटेड 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो कि XL6 और अर्टिगा में भी है। यह मोटर 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।