लगातार दूसरे सप्ताह सुधरा बाजार अब निफ्टी इस तरह करेगा 20 हजार को पार

# ## Business

(www.arya-tv.com) लगातार आ रही गिरावट के बाद बाजार के हालात सुधार की राह पर लौट आए हैं. शुक्रवार 8 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बढ़िया प्रदर्शन किया. पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी बाजार दबाव में बने रहे और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली जारी रही, फिर भी घरेलू बाजार ने तेजी दिखाई. अब ऐसी उम्मीद बनी है कि नए सप्ताह के दौरान निफ्टी 20 हजार अंक के स्तर को पार कर सकता है.

ऐसा रहा था पिछला सप्ताह

पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 878.4 अंक यानी 1.34 फीसदी के फायदे में रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 384.65 अंक यानी 1.97 फीसदी मजबूत हुआ था. शुक्रवार को बाजार में लगातार छठे दिन तेजी आई थी. सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स 66,600 अंक के पास बंद हुआ था,जबकि निफ्टी 19,820 अंक के पास पहुंच गया था. यह घरेलू शेयर बाजार की लगातार दूसरी साप्ताहिक तेजी भी थी. उससे पहले घरेलू बाजार लगातार 5 सप्ताह नुकसान में रहे थे.

नए शिखर पर मिडकैप और स्मॉलकैप

पिछले सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार ने ऐसे समय में तेजी दिखाई, जब अमेरिका बाजार गिरावट में रहे. दूसरी ओर घरेलू मोर्चे पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली जारी रही. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने इस महीने में आठ सितंबर तक घरेलू बजार से 4,203 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है. एफपीआई अगस्त से ही बिकवाली करने में लगे हुए हैं. बीते सप्ताह के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शुक्रवार को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए.

ये आंकड़े चाल को करेंगे प्रभावित

आने वाले सप्ताह की बात करें तो आर्थिक आंकड़े काफी अहम साबित होंगे. 12 सितंबर मंगलवार को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक यानी आईआईपी और खुदरा महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं. सप्ताह के दौरान थोक महंगाई और मैन्यूफैक्चरिंग के आंकड़े भी जारी होंगे. बाहरी मोर्चे पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक, ब्रिटेन की जीडीपी के आंकड़े, अमेरिका में महंगाई व बेरोजगारी के आंकड़े, कच्चे तेल की घट-बढ़ और डॉलर की चाल भी बाजार पर असर दिखा सकती हैं.

स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा का कहना है कि इस सप्ताह बाजार में रैली बरकरार रह सकती है. घरेलू बाजार ने नरम वैश्विक संकेतों को दरकिनार कर पिछले सप्ताह अच्छी तेजी दिखाई. निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स भी अब तेजी की राह पर लौट आए हैं, जबकि विदेशी बाजारों में नकारात्मक संकेतों की कमी नहीं थी. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में भी बाजार की चाल बरकरार रहेगी और निफ्टी 20 हजार अंक के स्तर को पार कर सकता है.